लौट रही देश की सबसे लोकप्रिय बहू ‘पार्वती

 

 भारतीय टेलीविजन के जिन धारावाहिकों ने घरों के टेलीविजन सेट्स पर से पुरुषों का कब्जा हटाकर इनके रिमोट हमेशा हमेशा के लिए महिलाओं के हाथों में थमा दिए, उनमें से एक धारावाहिक है, ‘कहानी घर घर की’ जिसमें पार्वती के किरदार में अभिनेत्री साक्षी तंवर ने लोकप्रियता के सातों आसमान नाप लिए थे। साक्षी तंवर पिछली बार टेलीविजन पर अभिनेता राम कपूर के साथ जिस धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में दिखी थीं, उसी के दूसरे सीजन में उनकी वापसी फिर से होने जा रही है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, और उनके आने से इस धारावाहिक के दूसरे सीजन मे क्या खेल होने वाले हैं...

साक्षी तंवर

पार्वती का प्रताप
साक्षी तंवर को चाहने वाले आज भी करोड़ों में हैं। लेकिन, जिस एक पूरी पीढ़ी ने साक्षी तंवर के लोकप्रिय किरदार पार्वती के साथ जीवन के बीते दो दशक बिताए हैं, उनको उनके पहले लोकप्रिय धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ का ये टाइटल सॉन्ग भुलाए नहीं भूलता...
रिश्तों की पूजा जहां हो,
आदर बड़ों का जहां हो,
भीगे जो ममता का आंचल,
आंसू बने गंगा जल,
हंसना हंसाना है, रोना रुलाना है,
खोना है, पाना है, फिर मुस्कुराना है,
कहानी हर घर की, कहानी घर घर की !
 

साक्षी तंवर

किरदारों के संघर्ष की साक्षी
गीतकार नवाब आरजू के लिखे और संगीतकार ललित सेन के संगीतबद्ध किए धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ के इस गाने को प्रिया भट्टाचार्य ने गाया है। साक्षी तंवर इस बार ओटीटी पर दिखी हैं नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘माई’ में। करियर की शुरुआत से ही मां बना दी गईं साक्षी ने अपनी इस छवि को परदे पर पूरी ईमानदारी से जिया है। और, जल्द ही वह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अपने ही धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' के दूसरे सीजन में एक धमाकेदार एंट्री लेने वाली हैं।
 

साक्षी तंवर

गुत्थी मौत की
धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के दूसरे सीजन में राम अपने पिता की मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए संघर्ष कर रहा है, और उसे यकीन है कि यह एक सुनियोजित हत्या है, वहीं उसे निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए कई रुकावटों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर शील चौधरी (ओटीटी सीरीज ‘माई’ में साक्षी का किरदार) अपनी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने के लिए मदद की गुहार लगाने लखनऊ से मुंबई आई है, जिसकी मौत को एक दुर्घटना बनाकर पेश किया जाता है। राम और शील दोनों को पूरा यकीन है कि उनके संबंधित परिवारों के सदस्य एक सुनियोजित हत्या के शिकार हैं, और अब दोनों सच्चाई का पता लगाने पर अड़े हैं।

 

साक्षी तंवर

 ओटीटी और टीवी का क्रॉसओवर
इस शूटिंग के बाद साक्षी तंवर ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे बताया। साक्षी ने कहा, "बड़े अच्छे लगते हैं के सेट पर शूटिंग करना मेरे लिए घर वापसी जैसा एहसास था। दर्शकों को पहली बार ओटीटी से लेकर टेलीविजन तक का क्रॉसओवर देखने को मिलेगा। जिस तरह से इस एपिसोड की पटकथा लिखी गई है, वह दिलचस्प और आकर्षक है। राम और प्रिया जिस उलझन से जूझ रहे हैं, उसे सुलझाने में मदद करने के लिए मेरे किरदार शील को लिया गया है। मुझे दो कहानियों के बीच एक सही तालमेल महसूस हुआ और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे इस कैमियो का आनंद लेंगे।”

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत