कोटड़ी चारभुजा बारात मामला:हिंदू युवा वाहिनी ने राज्यपाल के नाम बालाजी के चरणों में ज्ञापन रख कराया सद्बुद्धि यज्ञ,

 


शाहपुरा@फुलियाकलां(किशन वैष्णव) हनुमान जन्मोत्सव पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के सानिध्य में हिंदू युवा वाहिनी के पधाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने शाहपुरा स्थित मोडिया बड़ का बालाजी मंदिर में हवन कर आहुतियां लगाई गई तथा शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर प्रार्थना की गई और राजस्थान के राज्यपाल और राजस्थान सरकार जयपुर के नाम ज्ञापन बालाजी के चरणों में रख   कर कार्यवाही ही की मांग की गई।जिले के कोटडी चारभुजा नाथ और तुलसी विवाह के दौरान बारात भीलवाड़ा शृंगीऋषि आश्रम जानी थी तभी भीलवाड़ा में  प्रशासन द्वारा बारात का रास्ता रोककर रोक लिया गया और दुर्व्यवहार किया गया,लाठी चार्ज की गई।प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया की दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाए तथा
  झूठे मुकदमे हटाई जाए तथा करौली में नवरात्रा  रैली में असामाजिक तत्वो द्वारा हुए नुकसान का मुवावजा भुगतान करवाया जाने तथा पीड़ित हिंदुओ को न्याय दिलाने की मांग की गई तथा हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान के चरणों में ज्ञापन सौंपकर प्रार्थना की गई कि समस्त हिंदुओं को शक्ति प्रदान करें तथा वर्तमान राज्य सरकार  के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कराया गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने दुपट्टा धारण कर हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा महाआरती की गई। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़, जिला महामंत्री चेनू वैरागी,जिला मंत्री मुकेश प्रजापत,जिला सुरक्षा प्रमुख लादू भील,तहसील संयोजक राजू कहार,  महामंत्री प्रतीक देव गुर्जर, नगर अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा,गोरक्षा प्रमुख चित्रांश शर्मा,भगवान लढा,पंडित राजेश शर्मा, पवन गहलोत आदि कई पदाधिकारी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी