आग में घिरी मां से लिपटे बच्चे, बेटी की मौत:झुलसी पत्नी-बच्चों को हॉस्पिटल की जगह मंदिर ले गया युवक

 


जोधपुर। रसोई में गैस लीक होने से एक महिला बुरी तरह झुलस गई। आग की लपटों से घिरा देखकर भाई-बहन भी मां से लिपट गए। हादसे में तीनों बुरी तरह झुलस गए। हैरानी की बात यह है कि पति हादसे के बाद सभी को हॉस्पिटल ले जाने के बजाए मंदिर ले गया। इस दौरान एक तीन साल की बच्ची झुलसने से तो बच गई, लेकिन दहशत से उसकी मौत हो गई। हादसा जोधपुर के डोली गांव में हुआ।

SHO मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बाबूलाल पटेल की पत्नी भंवरी देवी (30) सोमवार शाम को खाना बना रही थी। इसी दौरान रसोई गैस के पाइप में लीकेज हो गया और आग पकड़ ली। भंवरी देवी आग की चपेट में आ गई। मां को आग की लपटों से घिरा देख बेटा भावेश (8) व बेटी तनिशा (5) मां से लिपट गए। बच्चों और पत्नी की आवाज सुन बाबूलाल उन्हें बचाने आया और पानी डालकर आग बुझाई। बाबूलाल पत्नी व दोनों बच्चों को गांव के ही एक मंदिर में ले गया।

3 साल की बच्ची की मौत
बाबूलाल सोमवार देर रात घर लौटा और मंगलवार दोपहर तक पूजा-पाठ व घरेलू इलाज ही करता रहा। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण पत्नी और बच्चों की हालत बिगड़ती चली गई। मंगलवार शाम को तीनों को जोधपुर के एमजीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घर पर 3 साल की बेटी भावना अकेली ही थी। बाबूलाल मंगलवार रात को जब घर आया तो बच्ची बेहोश मिली। उसे हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार भावना की मौत दहशत के कारण हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा