दूध की दरों में वृद्धि की मांग को लेकर दूध उत्पादक की हड़ताल शुरू ,सड़कों पर फैलाया दूध

 

उदयपुर.

दूध की दरों में वृद्धि की मांग को लेकर दूध उत्पादक बुधवार को उदयपुर में सड़कों पर उतर गए। इससे उदयपुर में दूध की सप्लाई ठप हो गई। दूध की कीमतों में वृद्धि की मांग को लेकर उदयपुर जिला दूध उत्पादक संघठन ने आज से दो दिन की हड़ताल शुरू कर दी। जिससे दूध की सप्लाई पूरी तरह बाधित रही। हड़ताल से ज़िले में करीब 1 लाख लीटर दूध के वितरण को रोका गया है। इससे सुबह शहर के घरों में दूध नहीं पहुंच सका।

  जानकारी में सामने आया कि पशु चारे की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की कीमतों में भी वृद्धि करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और महंगाई के चलते चारे के दाम 4 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 10 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं। वहीं जौं की कीमतों में भी पिछले दिनों काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते किसानों को नुकसान हो रहा है।

हड़ताल के चलते उदयपुर में बुधवार के कई इलाकों में दूध सप्लाई नहीं हो सका।

 42 से 45 रुपए कीमत की मांग, दूध फैलाया

किसानों की मांग है कि दूध की कीमतें 42 से 45 रुपए प्रति लीटर होनी चाहिए। जबकि अभी यह कीमत 35 रुपए प्रति लीटर निर्धारित है। दूध उत्पादकों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए काफी सारा दूध सड़कों पर फैला दिया। शहर के अलग-अलग इलाकों में दूध उत्पादकों ने सड़क पर दूध फैलाकर नाराजगी जताई। माना जा रहा है कि सैंकड़ों लीटर दूध बुधवार को उत्पादकों ने सड़कों पर बहाया है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत