चमत्कारी कछुआ से रुपए डबल करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी


अजमेर.

एक किसान को चमत्कारी कछुआ से रुपए डबल करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। लालच में आकर किसान ने फसल बेच दी और कुछ रुपए उधार भी लेकर आ गया। लेकिन, कछुआ लाने से पहले ही ठग बाप-बेट ने यह कह दिया कि कछुआ रास्ते में मर गया है। अब दोबारा ढाई लाख रुपए देने होंगे। ठगी के शिकार किसान ने बाप-बेटे के खिलाफ सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार हिगंतडा-सरवाड़ निवासी भैरुलाल पुत्र पोखर गुर्जर ( 45) ने बताया कि वह खेती-बाडी, मेहनत, मजदूरी करता है। आरोपी धोलाई निवासी भवरलाल व उसका पुत्र बनवारी, दोनों ही गांव में पिछले पांच साल से खेतों की रखवाली का काम करते है। ऐसे में इनसे जान पहचान हो गई। 2 अप्रैल 2022 को आरोपी बनवारी मोगिया ने उससे कहा कि ग्राम टोडारायसिंह की तरफ चमत्कारी व रुपए दोगने करने वाला कछुआ मिलता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए है। बाप-बेटे ने झांसा दिया कि यदि यह कछुआ आ गया तो धनवान बन जाओगे। रुपए की कोई कमी नहीं रहेगी। इस पर वह बनवारी के झासें में आ गया और आरोपी ने अपने पिता भवंरलाल से भी बात करवाई। जिस पर ठग बाप-बेटे ने कहा कि हम दोनों चमत्कारी कछुवा दिलाने का काम करते हैं। इसलिए 2 लाख रुपए की जगह 1 लाख 80 हजार रुपए ही दे दो। ऐसे में सरसों व चने की फसल को केकड़ी मंडी में बेचकर 1 लाख 31 हजार रुपए लेकर आए। वहीं 39 हजार रुपए उधार लेकर आया। 3 अप्रैल को आरोपी ने बताया कि वे चमत्कारी कछुआ लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कछुए की मौत हो गई। यदि दूसरा मंगवाना है तो ढाई लाख रुपए दे दो।

जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और दिए हुए पैसे लौटा दो। इस पर पैसे नहीं लौटाए और धमकाया कि वे तंत्र मंत्र जानते है। परिवार सहित जान से मार देंगे। दोनों बाप-बेटे कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज