चमत्कारी कछुआ से रुपए डबल करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी


अजमेर.

एक किसान को चमत्कारी कछुआ से रुपए डबल करने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। लालच में आकर किसान ने फसल बेच दी और कुछ रुपए उधार भी लेकर आ गया। लेकिन, कछुआ लाने से पहले ही ठग बाप-बेट ने यह कह दिया कि कछुआ रास्ते में मर गया है। अब दोबारा ढाई लाख रुपए देने होंगे। ठगी के शिकार किसान ने बाप-बेटे के खिलाफ सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार हिगंतडा-सरवाड़ निवासी भैरुलाल पुत्र पोखर गुर्जर ( 45) ने बताया कि वह खेती-बाडी, मेहनत, मजदूरी करता है। आरोपी धोलाई निवासी भवरलाल व उसका पुत्र बनवारी, दोनों ही गांव में पिछले पांच साल से खेतों की रखवाली का काम करते है। ऐसे में इनसे जान पहचान हो गई। 2 अप्रैल 2022 को आरोपी बनवारी मोगिया ने उससे कहा कि ग्राम टोडारायसिंह की तरफ चमत्कारी व रुपए दोगने करने वाला कछुआ मिलता है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए है। बाप-बेटे ने झांसा दिया कि यदि यह कछुआ आ गया तो धनवान बन जाओगे। रुपए की कोई कमी नहीं रहेगी। इस पर वह बनवारी के झासें में आ गया और आरोपी ने अपने पिता भवंरलाल से भी बात करवाई। जिस पर ठग बाप-बेटे ने कहा कि हम दोनों चमत्कारी कछुवा दिलाने का काम करते हैं। इसलिए 2 लाख रुपए की जगह 1 लाख 80 हजार रुपए ही दे दो। ऐसे में सरसों व चने की फसल को केकड़ी मंडी में बेचकर 1 लाख 31 हजार रुपए लेकर आए। वहीं 39 हजार रुपए उधार लेकर आया। 3 अप्रैल को आरोपी ने बताया कि वे चमत्कारी कछुआ लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कछुए की मौत हो गई। यदि दूसरा मंगवाना है तो ढाई लाख रुपए दे दो।

जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है और दिए हुए पैसे लौटा दो। इस पर पैसे नहीं लौटाए और धमकाया कि वे तंत्र मंत्र जानते है। परिवार सहित जान से मार देंगे। दोनों बाप-बेटे कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी