प्रेमिका से ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाना चाहता था दोस्त, गला रेतकर कर दी हत्या

 


छपरा .

इसुआपुर में रंजन हत्याकांड का खुलासा होते ही सब लोग हैराम रह गए। मृतक रंजन के ख़ास दोस्त ने ही इस पूरे मामले को साजिश के तहत अंजाम दिया है। प्रेम प्रसंग में साजिश के तहत रंजन के दोस्त द्वारा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मृतक के दो दोस्त,  हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार फसुली बरामद किया है, जिसपर रंजन के खून के निशान मिले हैं। 4 अप्रैल को रंजय की हत्या की गई थी।

  मामले में पुलिस ने अभिषेक कुमार और कृष्णा कुमार राम को गिरफ्तार किया, जो रंजन के काफी करीबी दोस्त थे। पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि कृष्णा की प्रेमिका से रंजन कुमार प्रेम करता था और उसे ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाना चाहता था। उसी प्रतिशोध में रंजन कुमार की हत्या गला रेत कर की गई थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में इसुआपुर थाना में अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। 

इसकी सूचना कृष्णा कुमार राम को प्राप्त होने पर उसने अपने दोस्त अभिषेक कुमार के साथ मिलकर रंजन कुमार की हत्या करने का षड़यंत्र रचा। अभिषेक कुमार द्वारा रंजन कुमार को घर से बुलाकर मुरवा खास चंवर में ले जाया गया, जहां पूर्व से उपस्थित कृष्णा कुमार राम के साथ मिलकर हसिया से रंजन कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत