हथौड़ों में छिपाकर ला रहा था ढाई करोड़ का सोना, जयपुर हवाई अड्डे पर धरा गया


राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 25 अप्रैल को शारजहा से आये एक यात्री के बैग से करीब पांच किलोग्राम सोना जब्त किया। इस सोने को प्रेस और दो हथौड़ों में छिपाकर लाया गया था। सोने की बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 62 लाख रुपये आंकी गई है। 

निदेशालय सूत्रों के अनुसार 25 अप्रैल को शारजहा से जयपुर आए विमान में सवार कुछ यात्रियों का सामान अगले दिन 26 अप्रैल को देर रात जयपुर पहुंचा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात पहुंचे यात्रियों के सामान में से एक बैग की जांच के दौरान प्रेस और दो लोहे के हथौड़ों से कुल पांच किलोग्राम सोना बरामद किया गया। 

हथोड़ों में छिपाकर रखा था सोना
सूत्रों ने बताया कि सोने की बाजार में कीमत दो करोड़ 62 लाख आंकी गई है। उन्होंने बताया कि प्रेस में तीन किलो सोना छिपाकर रखा गया था जबकि दो लोहे के हथोड़ों में एक-एक किलोग्राम सोना प्रत्येक में से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि यात्री की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना