ठाकुरजी की बारात में बेकाबू भीड़ , हंगामा, सर्राफा बाजार हुआ बन्‍द

 


भीलवाड़ा । शहर में सोमवार को तुलसी विवाह को लेकर कोटड़ी से आई चारभुजा नाथ की बारात में विवाद हो गया। बारात में आए हजारों लोग धूम-धाम से शहर में ठाकुरजी की बिंदौली निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने इस भीड़ को तिलक नगर के बाद रोक किया। प्रशासन का कहना था कि इस कार्यक्रम को लेकर करीब 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन बारात में डेढ़ हजार से अधिक लोग पहुंच गए। पुलिस के निश्चित किए लोगों को जाने की अनुमति देने की बात को लेकर हंगामा हो गया और लोग जबरन रास्ते पर जाने लगे। ऐसे में पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को मौके से खदेड़ना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी बुलवाना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सोमवार को शृंग ऋषि आश्रम में तुलसी विवाह का आयोजन होने जा रहा है। इसी को लेकर कोटड़ी से चारभुजा नाथ की बारात भीलवाड़ा शहर में आई जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। ठाकुरजी की पूरे शहर में हाथी पर बिंदौली निकाली जा रही थी। इसी दौरान तिलक नगर के पास यह पूरी बारात धूम-धाम से आ रही थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से कम लोगों को ही अनुमति दी गई थी। ऐसे में हजारों की संख्या में पहुंची इस बारात को पुलिस ने रोक दिया और निश्चित किए लोगों को ही अंदर जाने की बात कही। इसी बात को लेकर बारात में शामिल लोग आक्रोषित हो गए जिससे हंगामा खड़ा हो गया। लोग जबरन शहर में प्रवेश करने लगे। ऐसे में वहां भगदड़ मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और लोगों को खदेड़ना पड़ा। जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।

बाजार किए बंद

शहर में इस विवाद के बाद बड़ा मंदिर के बाद के सर्राफा बाजार को बंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी