दिग्गज डायरेक्टर टी. रामाराव नहीं रहे
चेन्नई। बुधवार सुबह तमिल और हिंदी फिल्मों के दिग्गज डायरेक्टर टी. रामाराव का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। टी. रामाराव ने हिंदी और तमिल मिलाकर कुल 70 फिल्मों का डायरेक्शन किया। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म अंधा कानून से हिंदी फिल्मों में लाने वाले डायरेक्ट टी. रामाराव ही थे। 80 के दशक में टी. रामाराव और जीतेंद्र की जोड़ी को ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गारंटी माना जाता था। दोनों ने साथ में एक के बाद एक 9 फिल्में बनाईं, जिनमें हकीकत, जुदाई, एक ही भूल, लोक-परलोक, मांग भरो सजना, सदा सुहागन और मजबूर जैसी फिल्में शामिल हैं। जीतेंद्र को बड़ा स्टार बनाने में टी. रामाराव की अहम भूमिका रही है। अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजली 1979 से की हिंदी फिल्मों में शुरुआत 34 हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें