नींबू के लिए सास ने ले ली बहू की जान

 


नई दिल्ली

नींबू महंगा होने की वजह से आम लोगों की पहुंच से तो दूर हो ही गया था, मगर वहीं नींबू जानलेवा बन सकता है ये किसी ने सोचा नहीं होगा। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानो थाना अंतर्गत चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के विवाद में रिश्तों का खून हो गया। यहां एक विवाहिता के साथ उसकी सास और दो ननदों ने मारपीट की और उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

एक नींबू के लिए सांस ने ले ली बहू की जान, बिहार में जान से भी ज्यादा कीमती हुआ नींबू

पुलिस ने इस सनसनीखेज घटना की जानकारी दी है। महिला की पहचान चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी काजल देवी के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है। मृतका के पति और ससुर अन्य प्रदेश में रहकर काम (मजदूरी) करते हैं।

आरोपी सास और दोनों ननद घर छोड़ फरार हैं। मरने वाली महिला के मायके वालों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

नींबू के लिए बहू की पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने की घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि नींबू तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच क्या कहासुनी हुई है। क्या महिला ने नींबू चुराने की कोशिश की, या फिर महंगे नींबू बिना पूछे तोड़ने को लेकर कोई झगड़ा हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान