अजमेर में जन्मे हैं ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, मुनीम का काम करते थे पराग के दादाजी

 


 टेस्‍ला के को-फाउंडर और अमेरिकी अरबपति एलन मस्‍क ने आखिरकार ट्विटर को खरीद ही लिया। टेस्ला सीईओ एलन मस्क अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। वहीं, इस सोशल मीडिया साइट के सीईओ पराग अग्रवाल अजमेर के रहने वाले हैं। पराग का जन्म अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में हुआ था। उनके माता-पिता अभी अमेरिका में रहते हैं।

मालूम हो कि वर्तमान में ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल राजस्थान के अजमेर में जन्मे हैं। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफे के बाद कंपनी ने पराग अग्रवाल को 6 महीने पहले ही अपना नया सीईओ बनाया था। गौरतलब है कि पराग के माता-पिता और दादा-दादी अजमेर में किराए के मकान में धानमंडी और खजाना गली में रहते थे, पराग और उनका परिवार मूलत: राजस्थान का ही रहने वाला है। अजमेर में उनके मकान मालिक व पड़ोसियों के मुताबिक पराग के दादाजी मुनीम का काम करते थे। उनके परिवार ने बहुत संघर्ष किया। पराग के पिता उनके दादा-दादी के साथ कई सालों तक किराए के मकान में रहे। जानकारी के अनुसार पराग के पिता की नौकरी के कारण वे बाद में मुंबई शिफ्ट हुए और वहीं रहने लगे।

जानकारी के अनुसार पराग अग्रवाल ने आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। पराग अग्रवाल ट्विटर का सीईओ बनने से पहले ट्विटर में ही सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर थे। पराग अग्रवाल को अक्टूबर 2017 में ही ट्विटर का सीटीओ बना दिया गया था। जिसकी घोषणा 2018 में तब हुई थी जब वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। मालूम हो कि उसी समय उन्होंने याहू, माइक्रोसॉफ्ट और एटीएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी। इसके अलावा उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है।

मालूम हो कि ट्विटर के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्‍होंने एलन मस्‍क की डील का जिक्र करते हुए कहा कि इस सोशल मीडिया फर्म का भविष्‍य अब अनिश्चित है। वैसे डील पूरी होने के बाद हमें नहीं पता कि यह प्‍लेटफॅार्म अब किस दिशा में जाएगा। वैसे अब यह कंपनी एक अरबपति के हाथ में है। वहीं, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक नोट जारी कर बताया कि जल्‍द ही ट्विटर के नए मालिक उनसे बातचीत करेंगे इस दौरान एलन मस्‍क कर्मचारियों के सवालों के जवाब भी देंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज