बदला मौसम का मिजाज, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए

 

भीलवाड़ा   एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाने और कहीं हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली है। भीलवाड़ा सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। जिससे मौसम सुहाना हो गया है। 


मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा नागौर, सीकर,  , अजमेर, जयपुर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ औऱ आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, धूल भरी आंधी, और हल्की वर्षा होने की संभावनाएं हैं। 


यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण जोधपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। तापमान में दो से तीन गिरावट हो सकती है। वहीं 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना