मुंबई के माटुंगा में बड़ा रेल हादसा, पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डब्बे पटरी से उतरे


मुंबई । माटुंगा में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। खबर जानकारी के मुताबिक ये हादसा रात करीब 9:45 बजे हुआ। जीआरपी ने ट्वीट कर बताया है कि रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम कर रहे हैं। जीआरपी मुंबई के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। जीआरपी ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी इमरजेंसी की हालत में 1512 नंबर डायल कर सूचित करें।

हादसे के बाद से मध्य रेलवे का परिचालन प्रभावित हो गया है।   रेलवे सीपी के मुताबिक माटुंगा के पास चालुक्य एक्सप्रेस और मुंबई सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस के बीच मामूली टक्कर हुई है। इस घटना में किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है। जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो नियमित तौर पर चल रही है। 

दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मध्य रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रेलवे सीपी कैसर खालिद के मुताबिक गड़ग एक्सप्रेस ट्रेन को दादर स्टेशन ले जाया जा रहा है। ट्रेन में आरपीएफ की कड़ी तैनाती है और सभी यात्रियों का सामान सुरक्षित है। चालुक्य/पुडुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है और स्थिति सामान्य होने तक सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुए विद्युत लाइन को ठीक किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान