देवा गुर्जर हत्याकांड: देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

 


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने दो दिवसीय राजस्थान कोटा दौरे के दौरान आज उस समय सबको चौंका दिया जब बिरला हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के घर उसको श्रद्धांजलि देने पहुंच गए। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि बिरला के इस दौरे को मीडिया से भी दूर रखा गया और न ही मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी दी गई। वही देवा गुर्जर के घर पहुंचकर बिरला ने मृतक के परिवारजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान काफी संख्या में समाज के लोग भी देवा के घर पर मौजूद रहे। वहीं पुलिस का भी बिरला के दौरे के दौरान भारी जाब्ता मौजूद रहा।

पूर्व विधायक गुंजल का गढ़ माना जाता है गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अचानक देवा गुर्जर के घर पहुंचकर उसको श्रद्धांजलि देना कहीं ना कहीं गुर्जर समाज के दिलों में अपनी जगह बनाना यह हर किसी की जुबान पर है। लेकिन बोराबास और इसके आसपास का इलाका गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पर हमेशा से ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का दबदबा रहा है और यह बात भी छुपी नहीं है कि बिरला और गुंजल के बीच कड़वाहट की एक रेखा खींची हुई है। लेकिन आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देवा गुर्जर के घर पहुंच कर सबको चौंका दिया।

 गुर्जर की 4 अप्रैल को कर दी थी हत्या

बोराबास निवासी हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की पिछले दिनों रावतभाटा में बदमाशों ने धारदार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद से ही कोटा और रावतभाटा में गुर्जर समाज के लोगों ने आक्रोशित होकर कई जगह पर हिंसक प्रदर्शन भी किया था। देवा गुर्जर के खिलाफ रावतभाटा में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अचानक से देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने जैसे ही पहुंचे तो दूसरी पार्टी के नेताओं ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान