देवा गुर्जर हत्याकांड: देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

 


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने दो दिवसीय राजस्थान कोटा दौरे के दौरान आज उस समय सबको चौंका दिया जब बिरला हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर के घर उसको श्रद्धांजलि देने पहुंच गए। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि बिरला के इस दौरे को मीडिया से भी दूर रखा गया और न ही मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी दी गई। वही देवा गुर्जर के घर पहुंचकर बिरला ने मृतक के परिवारजनों से भी मुलाकात की। इस दौरान काफी संख्या में समाज के लोग भी देवा के घर पर मौजूद रहे। वहीं पुलिस का भी बिरला के दौरे के दौरान भारी जाब्ता मौजूद रहा।

पूर्व विधायक गुंजल का गढ़ माना जाता है गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अचानक देवा गुर्जर के घर पहुंचकर उसको श्रद्धांजलि देना कहीं ना कहीं गुर्जर समाज के दिलों में अपनी जगह बनाना यह हर किसी की जुबान पर है। लेकिन बोराबास और इसके आसपास का इलाका गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र है। जहां पर हमेशा से ही पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का दबदबा रहा है और यह बात भी छुपी नहीं है कि बिरला और गुंजल के बीच कड़वाहट की एक रेखा खींची हुई है। लेकिन आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देवा गुर्जर के घर पहुंच कर सबको चौंका दिया।

 गुर्जर की 4 अप्रैल को कर दी थी हत्या

बोराबास निवासी हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर की पिछले दिनों रावतभाटा में बदमाशों ने धारदार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। हत्याकांड के बाद से ही कोटा और रावतभाटा में गुर्जर समाज के लोगों ने आक्रोशित होकर कई जगह पर हिंसक प्रदर्शन भी किया था। देवा गुर्जर के खिलाफ रावतभाटा में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अचानक से देवा गुर्जर को श्रद्धांजलि देने जैसे ही पहुंचे तो दूसरी पार्टी के नेताओं ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना