पुलिस व गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ , थानाधिकारी व बदमाश घायल

 


जोधपुर.

जिले के फलोदी क्षेत्र के खारा में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच शुक्रवार शाम को हुई मुठभेड़ हो गई। हथियार बेचने आए बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी जमकर गोलियां दागी। दो बदमाशों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ में बाप पुलिस थाना के एसएचओ  व एक बदमाश को चोटें आई हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सीआई राकेश ख्यालिया ने बताया कि एक गैंग के खारा क्षेत्र में हथियार बेचने के लिए पहुंचने की सूचना बाप एसएचओ दीपसिंह को मिली थी। उन्होंने खारा गांव में सुनील व रामनिवास विश्नोई को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान ये दोनों एक अन्य साथी के साथ कार में सवार होकर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भाग निकले। पुलिस ने इनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग भी हुई। जिसमें बाप एसएचओ दीपसिंह और दो बदमाश सुनील और रामनिवास को चोटें आईं हैं। रामनिवास को गंभीर घायल होने पर जोधपुर रेफर किया गया। इनका एक साथ श्रवण भागने में सफल रहा। बदमाशों ने फलोदी पुलिस की एक गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने फलोदी के निकट कार को रुकवाने में सफलता हासिल की। कार से पुलिस को तीन पिस्तौल व 14 कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा हथियार बेचने से मिली राशि भी बरामद की गई है। पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश में जुटी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज