कार बाइक भिड़ंत में जिंदा जल मरे तीन युवक

 


मधेपुरा,। मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग के पथराहा के समीप बुधवार की देर रात कार व बाइक की टक्कर में तीन युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई। आग लगने से तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सभी युवक शंकरपुर प्रखंड के निशिपुर गांव से भोज खाकर मधेपुरा जा रहे थे।बताया गया कि शंकरपुर के निशिहरपुर में नीरज कुमार बाबुल की शादी के बहुभोज से सभी युवक बाइक से रात के दो बजे लौट रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा-सिंहेश्वर मुख्य मार्ग के पथराहा के समीप कार व बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से बाइक में आग लग गई। आग से तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए। दुर्घटना में शहर निवासी सुमन कुमार, मरुआहा निवासी शानू यादव व सिंहेश्वर निवासी रवि कुमार की मौत हुई है।

इसी दौरान रात में पूर्व सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का काफिला गुजर रहा था। उन्होंने रूककर आग बुझाया। रात में पप्पू यादव का काफिला इसी मार्ग से गुजर रहा था। हादसा देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर आग बुझाई। आग में झुलसे तीनों लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया। पप्‍पू यादव उस समय काफी गुस्‍से में देखे गए। वे लोगों से मदद करने के लिए कह रहे थे। 

उसके बाद युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। पप्पू यादव ने कहा कि दुर्घटना जांच का विषय है। कहीं न कहीं कोई साजिश दिख रही है। दुर्घटना के बाद बाइक कार के पास ही था। अगर टक्कर जोर से हुई थी तो बाइक को दूर रहना चाहिए था। इधर घटना को लेकर लोग सकते में हैं। मालूम हो कि चार दिनों के अंदर मधेपुरा में सड़क दुर्घटना में एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज