तीन युवकों ने सिपाही का गमछे से गला घोंटा

 


 

चित्तौड़गढ़ । गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को टोकना सिपाही को भारी पड़ गया। टोकने से नाराज आरोपियों ने सिपाही का गमछे से गला घोंट दिया। जिससे सिपाही बेहोश होकर नीचे गिर गया। मौके से गुजर रहे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर तीनों आरोपियों को पकड़ा। डीवाईएसपी रतनाराम देवासी ने बताया कि जैसलमेर हाल बेगूं थाने का सिपाही विकास पुत्र महिराम विश्नोई को एक आरोपी के गिरफ्तारी के लिए चेंची-रामुरिया भेजा गया था। वो बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान अनोपपुरा के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक गलत दिशा से आए और सिपाही के बाइक को कट मारा। तेज गति और गलत तरीके से बाइक चलाने पर सिपाही ने तीनों को टोक दिया। इस पर बाइक सवार युवकों ने सिपाही को गाली दी और भाग निकले।सिपाही के साथ मारपीट

सिपाही ने युवकों का पीछा किया और युवकों की बाइक रुकवा कर चाबी निकालकर थाने चलने के लिए कहा। ऐसे में आरोपियों ने सिपाही को पकड़ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने सिपाही का दोनों पैर पकड़ कर नीचे गिरा दिया और दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए। नीचे गिरने के बाद एक युवक सिपाही के ऊपर बैठ गया और अपने गले में पहने हुए गमछे से गला घोंटने लगा। शोर सुनकर आसापास के लोग मौके पर पहुंचे और सिपाही को बचाया। तब तक सिपाही बेहोश हो चुका था।


लोगों ने आरोपियों को पकड़ा
लोगों ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और बेगूं थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही विकास को हॉस्पिटल पहुंचाया। सिपाही की हालत अब ठीक है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों बेगूं के डोराई रोड निवासी शकील पुत्र फखरुद्दीन, महबूब पुत्र फखरुद्दीन और बरकत पुत्र मोहम्मद हुसैन के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज