रिटायर्ड चपरासी का कत्ल, भूखंड में मिली खूनसनी लाश, फैली सनसनी

 

  भीलवाड़ा हलचल। जिले के गुलाबपुरा थाने की वीर तेजा कॉलोनी में रिटायर्ड चपरासी की बुधवार को घर से करीब 200 मीटर दूर खाली भूखंड में खूनसनी लाश पाई गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।  पुलिस का कहना है कि मृतक के सिर में चोट लगी मिली है, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उधर, वारदात की सूचना पर एएसपी, डीएसपी व सीआई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। उच्चा अधिकारियों ने वारदातस्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस का यह भी कहना है कि फिल्हाल कोई रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। 
गुलाबपुरा पुलिस ने हलचल को बताया कि भोजरास निवासी मोहनलाल मेघवंशी 62 बैंक से चपरासी के पद पर रिटायर्ड हुये थे। मेघवंशी का वीरतेजा कॉलोनी में भी मकान था। बुधवार सुबह मोहन लाल का शव वीर तेजा कॉलोनी स्थित मकान से 200 मीटर दूरी पर एक खाली भूखंड में पड़ा मिला। उसके सिर में चोट के निशान थे। खून बह रहा था। मेघवंशी की लाश मिलने की खबर कॉलोनी में फैल गई। इससे लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को मिली तो डीएसपी लोकेश मीणा व सीआई सतीश मीणा भी मौके पर पहुंच गये। प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतित होने से उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद एएसपी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने वारदातस्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मोहन लाल, अकेला ही वीरतेजा कॉलोनी के मकान में रह रहा था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा