समीक्षा बैठक: योजना में कम प्रगति पर मंत्री मीणा ने अधिकारियों को लगाई फटकार

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। बैठक में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राजस्थान राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग केके पाठक, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, राज्य मिशन निदेशक राजीविका मंजू राजपाल, सीईओ जिला परिषद शिल्पा सिंह, प्रधान, जिला परिषद सदस्य और विकास अधिकारियों सहित जिला पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन, जलग्रहण, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, चारागाह विकास, नर्सरी कार्य में प्रगति और राजीविका की समीक्षा की। इन योजनाओं में कमजोर प्रगति को लेकर मंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को कम प्रगति पर फटकार लगाते हुए कामकाज की प्रगति में सुधार करने की हिदायत दी। वहीं इन सभी योजनाओं की कमजोर स्थिति में सुधार लाने को कहा। मंत्री बोले कि योजनाओं का काम धरातल पर भी दिखना चाहिए। मंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि जो ईमानदारी से काम नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार की फ्लैक्सिव योजना और बजट की घोषणा तय समय पर पूरी होनी चाहिए जिससे जनता को लाभ मिल सके। बैठक में मंत्री ने नरेगा के कार्यों पर विशेष जोर दिया। सरकार ने अपनी बजट घोषणा में नरेगा में 100 से बढ़ाकर 125 दिन काम देने की घोषणा की है। मंत्री ने नरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड अपडेट रखने और जो पुराने हैं, जल्द से जल्द अभियान चला कर नए जॉब कार्ड लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों को शामिल किया जाए। उनसे ग्राम की समस्याओं के आधार पर काम किया जाए।
बैठक में मंत्री ने जलग्रहण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के कम गांवों में कार्य होने पर मंत्री ने उनकी संख्या बढ़ाकर प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। वाटरशेड में ब्लो राशि में टेण्डर होने को लेकर मंत्री बोले कि जब ब्लो राशि में निविदाएं होंगी तो क्या गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सकेंगे। उन्होंने वाटरशेड के अभियंताओं से कहा कि छोटे-छोटे टेण्डर करने से अच्छा है कि बड़ा टेण्डर किया जाए, ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ ठेकेदार फर्म की जबावदेही तय हो सके। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हो, वहां यह देखा जाए कि उनका उपयोग हो रहा है या नहीं। ऐसा ना हो कि आसपास गंदगी हो रही है और लोग परेशान हैं। उन्होंने गांवों में ठोस-तरल कचरा प्रबंधन के परिणाम लाने पर जोर दिया। उन्होंने गांवों में सफाई, ड्रेनेज सिस्टम के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। राजीविका की समीक्षा के दौरान राजीविका अधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों के आंकड़े प्रस्तुत किए। मंत्री ने कहा कि योजनाओं से गरीब महिलाओं को जोड़ो। क्षेत्र में जो हुनर का कार्य है, उसे आगे बढ़ाओ। बैठक में केके पाठक ने भी अधिकारियों को कार्य में नवाचार करने के साथ-साथ कार्य प्रगति लाने पर जोर दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना