होटल में सामने की टेबल पर बैठकर खाना खाने को लेकर उपजे विवाद में चाकू घोंपकर युवक की हत्या करने क आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा (हलचल)। हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के एक होटल में 23 जून 2019 को सामने की टेबल पर बैठकर खाना खाने को लेकर उपजे विवाद के बाद एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोपित रोहित भांभी उर्फ  मोटा को हमीरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपित लंबे समय से फरार था।  इस आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानराम .के अनुसार 24 जून 2019 को हमीरगढ़ के मुकेश पुत्र राजू सालवी थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह, अपने दोस्त नारायण पुत्र पन्नालाल सालवी होटल प्यारे पंजाब पर काम करते थे। 23 जून को हमने रिश्तेदार शिवराज व उसके दोस्त किशन माली को खाने पर होटल में बुलाया था। सभी रात को 9 बजे होटल पहुंचे जहां भीलवाड़ा निवासी शुभम चंद्रवंशी, किशन सिंह राठौड़, नरेंद्र दरोगा, दिनेश नायक, रोहित भांभी व तीन-चार अन्य लड़के बैठे थे और वे लोग शराब पी रहे थे। काफी देर तक हम लोगों ने होटल की छत पर बैठकर बातें की और नीचे गए जहां भीलवाड़ा निवासी लड़के वहीं बैठे थे। उनके सामने वाली टेबल पर हम लोग बैठ गए तो आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए उनके सामने ऊपर बैठने  और खाना खाने से मना किया। इसी दौरान आरोपी शुभम ने नारायण सालवी के सिर में बोतल की मार दी। हमले के बाद शुभम चंद्रवंशी, किशन सिंह राठौड़, दिनेश नायक व रोहित भांभी टेंपो में बैठकर भीलवाड़ा की ओर भाग गए। पीडि़तों ने बाइकों से आरोपियों का पीछा किया। इसी दौरान रात करीब 2 बजे आरोपी रोंग साइड से आए और शुभम ने चाकू निकाल शिवराज के सीने पर मार दिया। हमने शिवराज को संभाला तो आरोपी वहां से भाग निकले। घायल शिवराज को भीलवाड़ा लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अशोक कुमार, रत्ने.श कुमार, विजयदास, हिमांशु, नरेंद्र, शुभम, दिनेश व किशन सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार आरोपी रोहित भांभी उर्फ  मोटा पुत्र मुन्नालाल भांभी निवासी ले बर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी हनुमानराम के साथ एएसआई नरेश कुमार, अर्जुन लाल व दिलीप सिंह शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत