बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या

 


मेरठ.

 जिले के सरधना कस्बे में आज सुबह कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया। कत्ल का मामला आनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मोहल्ला खटिकान में प्रेम विवाह करने वाली बहन के भाइयों ने उसके पति की पहले गोली मारकर हत्‍या कर दी। उसके बाद उसकी गर्दन को बलकटी से काट दिया। अपने पति को भाइयों से बचाने के लिए बीच में आई बहन केा भी हत्यारोपी भाइयों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। बहन को घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों हत्यारोपी भाइयों को असलाह के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

 सरधना के मोहल्ला खटिकान में रहने वाला जैकी उर्फ पटवारी के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। युवती के परिवार के विरोध करने के बाद भी जैकी ने युवती ने प्रेम विवाह कर लिया। उसके बाद सामने वाले घर में ही युवती के साथ जैकी रहने लगा। युवती के परिजनों का कहना है कि अक्सर जैकी का परिवार उन पर कमेंट करता था। इसी से क्षुब्ध होकर युवती के भाइयों अंशु और सागर खटीक ने बहन के पति जैकी उर्फ पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी।

   गोली मारने के बाद हत्यारोपी भाइयों ने जैकी की बलकटी से गर्दन काट दी। मौके पर पहुंचे एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों हत्यारोपी युवको केा गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया असलाह रामद किया है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल लगा दिया है। मृत का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी