ढाई साल की मासूम का मर्डर कर शव कुएं में फेंका


चित्तौड़गढ़.

  चित्तौड़गढ़ के बस्सी में ढाई साल की मासूम का मर्डर कर शव कुएं में फेंक दिया । बच्ची अपनी मां के साथ शादी समारोह में शामिल होने भीलवाड़ा से आई थी। मासूम की हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बच्ची से रेप की बात भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीपुरा गांव में शादी में आई यह बच्ची गुरुवार को घर पर खेल रही थी। इस दौरान भीलवाड़ा  का रहने वाला रमेश (30) उसके साथ खेलने लगा। दोपहर में बच्ची लापता हो गई। परिजनों ने उसे ढूंढा, पर वह नहीं मिली। किसी रिश्तेदार ने बताया कि वह रमेश के साथ खेल रही थी। तब तक रमेश अपने घर जा चुका था। रिश्तेदार उसे भीलवाड़ा लेने गए और उसको लेकर आने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

 थानाधिकारी  ने बताया कि आरोपी ने माना है कि वह बच्ची को खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गया और गला घोंटकर उसे कुएं में फेंक दिया। उसके निशानदेही पर पुलिस और गांव वाले शादी वाले घर से करीब पांच किलोमीटर दूर कुएं के पास पहुंचे। पानी बहुत अधिक होने के कारण शुक्रवार सुबह बालिका के शव को निकाला जा सका।

 बालिका के चेहरे और कान के आसपास काटने का निशान हैं। इसी के आधार पर सभी ने उसके साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि अभी मामला हत्या का है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। सभी ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।  

 शादी में आए एक रिश्तेदार ने बताया कि आरोपी ने इस बच्ची से पहले ढाई साल के एक बच्चे को भी उठाया था। आरोपी ने उसके कान और चेहरे पर भी काटा है। बच्चे के चिल्लाने पर आरोपी ने उसे छोड़ दिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज