जादू टोने के शक में दो की हत्या, एक घायल

 

मध्यप्रदेश के दो जिलों में जादू टोने के शक में दो हत्याएं हो गई हैं वहीं इन घटनाओं में एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के टीकमगढ व जबलपुर में जादू टोने के शक के आधार यह घटनाएं हुई हैं।

इन घटनाओं में से एक टीकमगढ के जेरोन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी लुहरगुवां के गोप खिरक की है। जहां एक वृद्ध की गुरुवार रात हुई हत्या का चौबीस घंटे के अंदर ही खुलासा हो गया। इस हत्याकांड में वृद्ध की गला घोंटकर हत्या की गई, जिसके पीछे जादू-टोना करने का शक होना बताया गया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं दूसरी घटना जबलपुर में खमरिया के पिपरिया गांव की है, जहां खेत में दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया गया। दरअसल शुक्रवार दोपहर खेत के चौकीदार वृद्ध दंपती पर जादू टोने का शक करते हुए युवक ने तलवार से वार कर दिया। इससे मौके पर वृद्धा की मौत हो गई।

जबकि वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। खमरिया पुलिस के मुताबिक पिपरिया गांव में अनिल यादव के चौकीदार छेदीलाल (75) और रुकमणि बाई (65) पर कपिल यादव ने तलवार से वार किया। जिसमें रुकमणि की मौत हो गई।

टीकमगढ़ की घटना का खुलासा
शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि जेरोन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककावनी के गोप खिरक पर 75 वर्षीय खरगूं पुत्र हरि सिंह कुशवाहा की बुधवार—गुरुवार की दरमियानी रात में घर के सामने प्याज के खेत में चारपाई पर सोते समय हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर जेरोन थाना टीम, एफएसएल टीम और एसडीओपी संतोष पटेल को हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।

पोस्टमार्टम के बाद गले में चोट के निशान होने से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना के संदेहियों से पूछतांछ शुरू की। जिसमें गोप खिरक ग्राम ककावनी की हत्या कमलेश पुत्र भगवानदास कुशवाहा और आनंद पुत्र मुन्नालाल कुशवाहा द्वारा करना कुबूल की गई।

पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि खरगूं कुशवाहा जादू टोना करता था और उसे शक था कि उनके बब्बा अर्जुन कुशवाहा 15 वर्ष पूर्व टोटका करके मार दिया गया है और डेढ़ वर्ष पूर्व उनके पिता भगवानदास कुशवाहा की मृत्यु हो गई। उस समय कमलेश व उसका छोटा भाई दोनों रोहतक हरियाणा में मजदूरी करने गए थे। खरगू व परिवार वालों ने उनके लौटने से पहले दाहसंस्कार कर दिया था।

कमलेश को पता चला कि उनके पिता ने खून की उल्टी की थी और जल्द बाजी में बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर दिया। उन्हें शक था कि खरगू ने ही जादू टोटका कर मार दिया। इसके बाद चार माह पूर्व उसकी 15 दिन की बच्ची की मृत्यु हो गई थी। कमलेश की दादी चतुरिया कुशवाहा को उल्टी होने पर दवा करवाने के बाद सही नहीं होने के कारण झाड़ फूंक कराई। जिसमें बताया कि तुम्हारे किसी घरवाले ने जादू टोटका कर रखा है। तीनों की मृत्यु में खरगू द्वारा जादू, टोटका करवाने का शक था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत