बारात में कवरेज करने गए पत्रकार शर्मा पर दर्ज हुए मामले को लेकर डीजीपी के नाम सौपा ज्ञापन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ! सोमवार को कोटड़ी से भीलवाड़ा शहर में तुलसी संग विवाह रचाने पहुचे कोटड़ी श्याम की बारात का कवरेज करने गए कोटड़ी पत्रकार संघ को सरंक्षक एव वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा के खिलाफ भीमगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसे लेकर पत्रकारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है | पत्रकार संघ कोटड़ी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को भीलवाड़ा में तुलसी विवाह का कार्यक्रम था, कोटड़ी क्षेत्र की आस्था के प्रमुख श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ की बारात भीलवाड़ा गई, जहा कोटड़ी से भी कई मीडियाकर्मी बारात के साथ न्यूज़ कवरेज हेतु गए, बारात में शामिल 33 जनो के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा का नाम जोड़ना अनुचित है, शर्मा वहां न्यूज़ कवरेज के उद्देश्य से गए थे एव उन्होंने वहां ऐसा कोई गैरकानूनी कार्य नही किया, बावजूद उसके सीओ सिटी हंसराज बैरवा ने देररात भीमगंज थाने में रिपोर्ट देकर शर्मा सहित अन्य 33 जनो को आरोपित बना दिया | पत्रकार शर्मा पर दर्ज हुए मामले को लेकर पत्रकार संघ कोटड़ी ने पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा एव मुकदमे में दर्ज नाम को हटवाने की मांग की |
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें