चोरों ने सोई महिला के गहने चुराये, छीना-झपटी में कान जख्मी, दहशत में ग्रामीण

 


भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले के भाना गांव में बीती रात चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर सोई महिला के गहने  चुरा लिये। छीना झपटी में महिला के कान जख्मी हो गये। इतना ही नहीं चोरों ने इस मकान से बक् सा भी चुरा लिया, जिसे नकदी व अन्य सामान चुराने के बाद मकान से कुछ दूरी पर बक्से को लावारिस हालत में छोड़ गये। इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 
भाना गांव की कोयली गुर्जर ने हलचल को दूरभाष पर बताया कि उसके पति भैंरूलाल गुर्जर सूरत में कामकाज करते हैं। गांव में वह बच्चों सहित रहती है। बीती रात बारह से एक बजे के बीच चोरों ने उसके मकान में प्रवेश किया। गेट पर ताला नहीं लगा था। वह, बच्चों सहित चौक में सो रही थी। चोर मकान में प्रवेश करने के बाद सीधे कमरे में गये और सार-संभाल की। इसकी भनक उसे नहीं लग पाई। चोरों को कमरे में ज्यादा कुछ नहीं मिला। इसके चलते वे एक बक्सा लेकर कमरे से बाहर निकल आये। बदमाशों ने उसके (कोयली) के पहने हुये गहने 2 मांदलिया, मणिया, रामनामी,  आधा किलो चांदी की कनगती खोल ली। इसके बाद बाद बदमाशों ने उसके कान में पहने टोप्स झपट लिये, जिससे कान जख्मी हो गया। इस दौरान कोयली के एक हाथ की अंगूली भी जख्मी हो गई। कोयली का कहना है कि उसने चोरी की सूचना आसींद थाने पर दी है। 

दो थे बदमाश
कोयली का कहना है कि बदमाशों ने जब उसके कान से टोप्स खींचे तो उसकी नींद खुल गई। कोयली ने बीएचएन को बताया कि वह काफी देर तक चिल्लाई, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। उसने बदमाशों की संख्या दो बताई है। 

बक्सा उठाकर ले गये, नकदी व सामान उड़ाया
कोयली का कहना है कि चोर, उसके मकान से एक बक्सा उठाकर घर से कुछ दूरी पर रोडी पर ले गये। जहां चोरों ने बक्से की तलाशी लेते हुये 5 से 10 हजार रुपये की नकदी व  अन्य सामान चुरा लिये। इसके बाद बक्से को वहीं छोड़कर चोर फरार हो गये। 

पेंट शर्ट पहने थे बदमाश
कोयली का कहना है कि दोनों बदमाश पेंट-शर्ट पहने थे। एक का कद छोटा था। उसने बताया कि वारदात के बाद भागते समय एक बदमाश आगे निकल गया, जबकि दूसरा उसके पीछे चल रहा था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज