कोटड़ी श्याम भक्तों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने व करौली हिंसा की निष्पक्ष जांच को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

 


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) बड़लियास कस्बे में आज विश्व हिंदू परिषद के द्वारा उप तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें 11 अप्रैल को भीलवाड़ा में तुलसी विवाह करने गए मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कोटड़ी श्याम की बारात पर लाठीचार्ज और झूठे मुकदमे वापस लेने व करौली हिंसा की निष्पक्ष जांच दोषियों को पर कानूनी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया गया | विश्व हिंदू परिषद के विभागीय समरसता प्रमुख कल्याण नाथ ने बताया कि 11 अप्रैल को कोटड़ी श्याम के बारात कोटड़ी से भीलवाड़ा तय मार्ग पर जा रही थी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उस बारात को बीच में ही रोका गया, जबकि बारात से किसी को कोई परेशानी नहीं थी | सब कुछ सही चल रहा था, बिना कारण बरातियों पर मुकदमे दर्ज किए गए, यहां तक कि जो दर्शनार्थी पहुंचे तथा जो बारात में शामिल नहीं थे, उन पर मुकदमे दर्ज कर धार्मिक कार्यक्रम में व्यवधान पैदा किया, उन सभी मुकदमे वापस लिए जाने व करौली हिंसा की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आज बड़लियास कस्बे में नायब तहसीलदार शंकर लाल शर्मा को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा | इस दौरान दिलीप सिंह सीआर, ओम काबरा, मनोज सेन, लादू लाल व्यास, गोपाल पोरवाल, नारायण बलाई, शिवलाल शर्मा, आशीष ईनाणी, शिवलाल जोशी, मदन कुम्हार, जगदीश पोरवाल आदि कई मौजूद रहे ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज