जून से मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा पहला बैच:जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कॉलेज का काम टॉप प्रायोरिटी पर रखने को कहा

 


चित्तौड़गढ़ (हलचल)। चित्तौड़ में बन रहे नए मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल काउंसिल जल्दी ही विजिट करेगी। इसको लेकर सोमवार को राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी और चिकित्सालय सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का काम जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है ताकि जून में ही पहला सत्र शुरू किया जा सके। जल्द ही नेशनल मेडिकल काउंसिल की टीम भी विजिट करने आएगी।

उसकी भी तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दी और कहा कि मेडिकल कॉलेज का काम टॉप प्रायोरिटी पर रखें। हर दिन स्टेट से निर्माण की मॉनिटरिंग की जा रही है, इसलिए कोई भी गलती ना हो जाए। बैठक में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष (राज्य मंत्री) सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, सभापति संदीप शर्मा, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हॉस्पिटल के कई मुद्दों पर की चर्चा

बैठक में जिला हॉस्पिटल से जुड़े मुद्दे भी सामने आए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि किसी जरूरतमंद मरीज को अगर जरूरत है तो जिला हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करने और मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना से सभी को लाभ पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा, एमसीएच विंग्स में डस्टिंग सिस्टम रिपेयर करना, हर वार्ड में एयर कूलर लगवाना, दांतों का एक्सरे के लिए आरवीजी मशीन खरीदना, जिला हॉस्पिटल में समस्त वार्ड और विभाग में फर्नीचर मरीजों के बेड और अन्य पेंट का कार्य, मेडिकल वार्ड एवं सर्जरिकल वार्ड में भरत मरीजों के परिजनों के लिए वेटिंग एरिया का निर्माण कार्य जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार