रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को बम से उड़ाने की साजिश, पुलिस और जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

 

रेलवे सिक्योरिटी बोर्ड को मेल आया कि चार संदिग्ध लोगों ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों को उड़ाने की योजना बनाई है। इसका पता लगते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी के साथ जीरआपी और आरपीएफ ने सोमवार देर रात को रेलवे स्टेशन के अलावा ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है रेलवे सिक्योरिटी बार्ड को भेजी गई मेल में एक युवक ने बताया कि उसने चार संदिग्ध लोगों को सहारनपुर में ट्रेनों और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात करते हुए देखा। आरोपी ट्रेनों और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की साजिश कर रहे थे। सूचना देने वाले युवक का नाम पर पुलिस ने गोपनीय रखा है। सूचना मिलते ही सोमवार की देर रात एसपी सिटी राजेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड एवं बम निरोधक दस्ते के साथ रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की चेकिंग की

 

स्टेशन पर नजर बनाए हुए है आरपीएफ

इसके साथ ही यात्रियों के बैग खुलवाकर देखे गए। संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर आईडी भी जमा कराई। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर नजर बनाए हुए है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ई-मेल के जरिए सहारनपुर स्टेशन और ट्रेनों को उड़ाने की साजिश करने वाले संदिग्धों के बारे में एक युवक ने जानकारी दी है। पुलिस की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज