विधायक राजेंद्र सिंह बिधुड़ी के निजी सहायक गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का मामला

 


चित्तौड़गढ़ ।

 

जिले की बेंगू विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक राजेंद्र सिंह बिधुड़ी के निजी सहायक सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने आज अपहरण एवं मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बीती रात रावतभाटा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कोटा मार्ग पर पड़े एक युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल भर्ती करवाया गया। घायल युवक ने बयान दिया कि उसका नाम नीतेश पुष्पाकर है। नीतेश पुष्पाकर कोटा का रहने वाला है। 

नीतेश का कहना था कि रात नौ बजे वह रावतभाटा स्थित अपने होटल पर था। नीतेश के मुताबिक, वाहन में सवार होकर आए रावतभाटा के रहने वाले नारायण गुर्जर, बिहार के रहने वाले रंजन सिंह तथा झारखंड के रहने वाले जयराम ठाकुर एवं तीन अन्य ने आते ही उनसे लाठी वह अन्य हथियारों से मारपीट की और उन्हें जबरन कार में डाल कोटा की ओर ले जाने लगे। नीतेश का कहना था कि मारपीट करने के बाद उसे मृत मान वो लोग फेंक कर चले गये।
       
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने तत्काल कार्रवाई कर तीनों नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार लोगों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में नारायण गुर्जर विधायक राजेंद्र सिंह बिधुड़ी का निजी सहायक है, जबकि दो अन्य शराब ठेकेदार हैं। इनका आरोप है कि नीतेश अपनी होटल पर अवैध रूप से शराब बेचता है। 
        
पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन की नियुक्ति के बाद वर्षों से राजनीतिक दबाव में काम करने वाली क्षेत्रिय पुलिस अब विधायक बिधूड़ी के खिलाफ मुखर हो गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बेंगू विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों और चौकियों पर लगे गुर्जर अधिकारियों को हटा दिया जो अब तक बिधूड़ी एवं उनके साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करते थे और कार्रवाई भी नहीं होती थी।

पहले थानाधिकारी संजय गुर्जर के साथ बदतमीजी, बाद में देवा गुर्जर के चर्चित हत्याकाण्ड में बिधूड़ी के साथियों की गिरफ्तारी तथा उनका नाम आना और अब निजी सहायक की गिरफ्तारी से सरकार की छवि खराब हुई है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान