चाकू से ताबड़तोड़ हमला, युवक की मौत


कोटा

 गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित कोटड़ी भोई मौहल्ला में बुधवार देर रात एक युवक पर 8-10 बदमाशों ने मारपीट कर तलवार, चाकू व गंडासे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने मृतक युवक के परिजनों पर भी जानलेवा हमला कर तीन लोगों को गम्भीर घायल कर दिया।

कोटड़ी भोई मौहल्ला पुराना गुरुद्वारा के निकट रहने वाला राकेश सिंह (22) बुधवार देर रात करीब 1.30 बजे घर के बाहर गली में टहल रहा था। गली में 8-10 लोग ताश खेल रहे थे। राकेश उधर से निकला तो बदमाशों ने उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। राकेश बदमाशों से जैसे तैसे बचकर घर की तरफ भागा और घर में घुसकर गेट बंद कर लिए।

बदमाशों ने राकेश का पीछा करते हुए घर के दरवाजे तोड़ डाले और परिवार में राकेश के ताऊ ईश्वर सिंह, चाचा विष्णु सिंह व चचेरे भाई सोनू पर तलवार व गंडासों से हमला कर दिया। हमले के बाद घर में चीख पुकार मच गई। बदमाशों ने घर में छुपे राकेश सिंह को निकाला और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बदमाश हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए।

पड़ौसी राकेश सिंह व घायल परिजनों को लेकर तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल ईश्वर सिंह, विष्णु सिंह व सोनू का एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। पड़ौसी त्रिलोक ने बताया कि पुलिस को सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची और एमबीएस अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि गली में ताश पत्तों पर रोजाना रात्रि में जुआ सट्टा चलता रहता है।

इसकी सूचना पुलिस को भी है लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती। मृतक व बदमाश एक ही मौहल्ले के है। इनमें कोई पुरानी रंजिश भी नहीं थी। रात्रि में इनके बीच क्या कुछ हुआ यह तो केवल मृतक को ही पता था। परिजनों ने मारपीट व हत्या के मामले में लक्की फेफड़ा, बिजली, सूरज कश्यप, गोलू मेहरा, मन्या, विनय कश्यप व पीयूष कश्यप सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान