देश पीएम मोदी के मुंह से सुनना चाहता है कि हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं करेंगे-गहलोत

 


जयपुर!  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से सुनना चाहता है कि हिंसा किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी । गहलोत ने कहा कि पीएम देश को सम्बोधित करें कि हिंसा कोई भी करेगा चाहे वह किसी जाति या धर्म का हो,उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपना काम करेगा । पीएम ही राज्य सरकारों को निर्देश दें कि वह अपना काम करें । राज्य सरकारों की ड्यृटी होगी की कानून के अनुसार काम करें । गहलोत सोमवार को जयपुर में ज्योतिबा फूले जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि देश मे जगह-जगह तनाव हो रहा है । हिंसा हो रही है। यह देशहित में नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि करौली में हुए उपद्रव मामले में सरकार ने अपना काम किया है। लोगों की गिरफ्तारी हो रही है। भाजपा के नेता जानबूझकर राजनीति कर रहे हैं,क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव निकट समय में होने वाले हैं। राज्य के भाजपा नेताओं को ऊपर से इशारा है कि कैसे भी तनाव पैदा करो,किसी भी तरह से माहौल खराब करो।हिन्दू-मुस्लिम को लेकर वोटों का ध्रवीकरण करो,जिससे चुनाव में फायदा हो सके। लेकिन जनता अब इन्हे समझ गई है।गहलोत ने कहा कि मौजूदा समय में देश में प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में चार साल तक विपक्ष निकम्मा और नाकारा रहा । विपक्ष अपनी सही भूमिका अदा नहीं कर सका। हमने एक के बाद एक अच्छे बजट पेश किए ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना