VIDEO पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

 


भीलवाड़ा (हलचल)। महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शाम शुभारंभ होगा।
प्रेसवार्ता में सोसायटी अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने बताया कि 17 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता में श्री शारदा ग्राउंड पर शाम को दो पारियों में मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक होंगे। अध्यक्षता गोभक्त अशोक कोठारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीलाल गांधी होंगे।
डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में चार टीमें पावर हिटर, पार्श्वनाथ टाइगर, रेड वॉरियर्स और डेंजर्स वॉरियर्स भाग लेंगी। सोसायटी के मंत्री धर्मवीर चौधरी ने बताया कि मैचों के दौरान फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी जिससे दर्शक खाने-पीने के साथ मैचों का आनंद ले सकेंगे। सोसायटी के सदस्यों में सहयोग व मैत्री की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खेल समिति के संयोजक डॉ. सुनील मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बैट्समैन को पुरस्कार दिया जाएगा। टीमों के आयोजक अशोक कोठारी, बसंत गांधी, आनंद चपलोत व नवीन डांगी होंगे। फूड कोर्ट के प्रायोजक अभिषेक पोखरना होंगे।
प्रेसवार्ता में सोसायटी के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद बिराणी, संयोजक प्रदीप सांखला, मीडिया प्रभारी जसराज चोरड़िया, अमित, सेठ खेल समिति के सदस्य नरेश डांगी, पारस सिंघवी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव निर्मल झंवर, कोषाध्यक्ष राकेश सोमानी व दिनेश हींगड़ मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत