VIDEO पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

 


भीलवाड़ा (हलचल)। महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय पार्श्वनाथ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शाम शुभारंभ होगा।
प्रेसवार्ता में सोसायटी अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने बताया कि 17 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता में श्री शारदा ग्राउंड पर शाम को दो पारियों में मैच खेले जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक होंगे। अध्यक्षता गोभक्त अशोक कोठारी करेंगे। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीलाल गांधी होंगे।
डांगी ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में चार टीमें पावर हिटर, पार्श्वनाथ टाइगर, रेड वॉरियर्स और डेंजर्स वॉरियर्स भाग लेंगी। सोसायटी के मंत्री धर्मवीर चौधरी ने बताया कि मैचों के दौरान फूड कोर्ट की व्यवस्था रहेगी जिससे दर्शक खाने-पीने के साथ मैचों का आनंद ले सकेंगे। सोसायटी के सदस्यों में सहयोग व मैत्री की भावना विकसित करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खेल समिति के संयोजक डॉ. सुनील मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बैट्समैन को पुरस्कार दिया जाएगा। टीमों के आयोजक अशोक कोठारी, बसंत गांधी, आनंद चपलोत व नवीन डांगी होंगे। फूड कोर्ट के प्रायोजक अभिषेक पोखरना होंगे।
प्रेसवार्ता में सोसायटी के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद बिराणी, संयोजक प्रदीप सांखला, मीडिया प्रभारी जसराज चोरड़िया, अमित, सेठ खेल समिति के सदस्य नरेश डांगी, पारस सिंघवी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, संयुक्त सचिव निर्मल झंवर, कोषाध्यक्ष राकेश सोमानी व दिनेश हींगड़ मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा