स्कार्पियो से बकरी चोरी, VIP चोरों को गांव वालों ने 40 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा


 

यूं तो आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुना होगा, लेकिन राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में वीआईपी बकरी चोरों के बारे में नहीं सुना होगा। यह बकरी चोर स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाड़ियों में बकरियां चुराते हैं। लग्जरी गाड़ियों में आने के कारण कोई इन पर शक भी नहीं करता था। बाड़मेर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामले में स्कार्पियो में बकरी चुराकर भाग रहे लोगों को ग्रामीणों ने 40 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा।

एक महिला सहित दो को ग्रामीणों ने पकड़ा

जिले के रामसर थानान्तर्गत रेडाणा गांव से बकरी चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक महिला सहित दो आदमी एक स्कार्पियो में आए और एक खेत में चर रही पांच बकरियों को गाड़ी में डालकर भाग गए। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया, जिसके बाद गांव वालों ने भी गाड़ियों में उनका पीछा किया।

इस बीच पुलिस को भी सूचना दे दी गयी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन चोर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। हालांकि पुलिस की मदद से करीब 40-50 किलोमीटर का पीछा कर गांव वालों और पुलिस ने चोरों को पकड़ कर बकरियां बरामद की।

2000 से अधिक बकरी चोरी की वारदातों के बाद खुला मामला

गौरतलब है कि कुछ समय पहले जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बकरी चोरी के मामलों में एकाएक बढ़ोतरी होने लगी थी। बकरी चोरी की लगातार हो रही वारदातों के बाद ग्रामीणों ने कई जगह प्रर्दशन भी किया। जिसके बाद पुलिस ने टीमे गठित कर मामलें की जांच शुरू की।

इस दौरान पुलिस ने एक दंपति को पकड़ा, जो अपने साथियों के साथ कार में बकरियां चुराते थे। दंपति ने पुलिस के सामने करीब 200 बकरियां चुराने की बात कबुली थी, लेकिन पुलिस को मिली शिकायतों में 2000 से भी अधिक बकरियां चुराए जाने के आरोप थे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा