सुभाषनगर थाने का एएसआई विजय सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि ले भागा, एसीबी जुटी तलाश में

 

 

 

  भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाने का एएसआई विजय सिंह एसीबी के परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेकर फरार हो गया। ऐसे में एसीबी की चित्तौडग़ढ़ इकाई उक्त एएसआई को गिरफ्तार नहीं कर पाई। एसीबी उसकी तलाश कर रही है। उधर, एसीबी की इस कार्रवाई से थाना स्टॉफ के साथ-साथ पुलिस महकमे में खलबली मच गई। 
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की चित्तौडग़ढ़ इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके विरूद्ध दर्ज प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं करने और मामले को रफा-दफा करने की एवज में सुभाषनगर थाने के एएसआई विजय सिंह  22 हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।  इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की चित्तौडग़ढ़ इकाई के पुलिस निरीक्षक दयालाल चौहान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को चौहान के नेतृत्व में  टीम ने भीलवाडा में ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया । कार्यवाही के दौरान आरोपी एएसआई विजय सिंह ने परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि स्वीकार की। इस बीच, एसीबी कार्यवाही की भनक लगने पर एएसआई विजय सिंह मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज