कुल्लू में टेंपो ट्रैवलर लुढ़की, सात की मौत व 11 घायल

 


बंजार, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार में एक टेंपो ट्रैवलर घ्यागी में 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हैं। हादसा रात नौ बजे के करीब हुआ। IIT वाराणसी के विद्यार्थियों सहित कुल 18 पर्यटक दिल्ली के मजनूं टिल्ला से टेंपो ट्रैवलर यूपी 14 एचटी 8242 बुक करके कुल्लू घूमने आए थे। रविवार रात को करीब नौ बजे जब ये पर्यटक जब जलोड़ी जोत से वापस बंजार की ओर आ रहे थे, घ्यागी मोड़ के समीप उतराई में ब्रेक न लगने के कारण गाड़ी 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी के परखचे उड़ गए। मौके पर ही चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि शेष घायल हो गए। घायलों की चीखें सुनकर आसपास के मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और उनको खाई से निकालकर अपने वाहनों में बंजार अस्पताल ले आए। यहां से घायलों की हालत को देखते हुए उनको कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी अस्पताल पहुंचे।

 

मुख्यमंत्री ने दिए मनाली-कीरतपुर मार्ग खुला रखने के आदेश

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी संज्ञान लेते हुए मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खुला रखने के आदेश दिए हैं। छह मील के पास मार्ग बंद हो गया था। घायलों को नेरचौक मेडिकल कालेज लाने में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री ने मार्ग खुला रखने के आदेश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत