टेंट व्यवसायी से डेकोरेशन करवाकर 12 लाख का नहीं किया भुगतान, धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। खारी का लांबा के एक टेंट व्यवसायी से टेंड, फ्लावर, लाईट  डेकोरेशन आदि करवाने के बाद बिना भुगतान किये ही जयपुर की फर्म शिवांगी इवेंट का प्रोपराइटर फरार हो गया। इस धोखाधड़ी की शिकायत स्थानीय व्यवसायी ने डीएसपी से की। इसके बाद डीएसपी के आदेश से गुलाबपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस के अनुसार, खारी का लांबा निवासी श्यामसुंदर जोशी ने एफआईआर में जयपुर की शिवांगी इवेंट के प्रोपराइटर अभिषेक शास्त्री को आरोपित बनाया है। जोशी का आरोप है कि 27 मई 2022 को अभिषेक शास्त्री परिवादी के  पास  खारी का लाम्बा आया और  3 , 4 , 8, 9, 20 एवं 21 जून 2022 को बिजयनगर स्थित कोगटा पेरेडाईज मे टेन्ट, फ्लावर, ईटालवि फर्निचर, लाईट डेकोरेशन, जनरेटर आदि कार्य करने का आग्रह किया। इसे लेकर दोनों के बीच 12लाख रुपये के उक्त कार्य करना तय हुआ। परिवादी ने सभी कार्य कर दिया।  4 जून को राशि की मागं की तो 20 जून को सम्पुर्ण राशि देने का आश्वासन दिया ।  20 को पुन:  राशि की मांग की तो अभिषेक की माता शिवांगी मिश्रा ने आश्वासन दिया कि  21 जून 2022 को  सम्पूर्ण पेमेन्ट पार्टी से प्राप्त कर अदा कर देंगे । आरोपित राशि देने मे टालमटोल करते हुए चुपके से भाग गये । परिवादी को  जयपुर स्थित आवास  पर भी आरोपित नहीं मिले।  कॉल करने पर फोन भी नही उठा रहे है । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा