15 सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

 


भीलवाड़ा BHN. प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की द्वितीय त्रैमासिक बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उत्तम सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति, अल्पसंख्यक विभाग के आरएमएफडीसीसी के ऋण वितरण प्रणाली एवं विगत वर्ष में जिले में वितरित ऋण प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अल्पसंख्यक छात्रवृति के अन्तर्गत शिक्षा विभाग को एनएसपी पोर्टल पर संस्थाओं के केवाईसी पंजीयन एवं आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही यथासमय शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, काली बाई भील स्कूटी योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृति, कौशल विकास सहित मौलाना आजाद फाउण्डेशन की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई जिले की संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के भी निर्देश दियें।

बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  आजाद खान पठान ने अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए उपलब्धियों से अवगत कराया।

बैठक में सी.ओ. सीटी  नरेन्द्र दायमा, युआईटी सचिव अजय आर्य, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता   सत्यपाल जांगिड़, आईसीडीएस उपनिदेशक रामकुमारी खोरवाल, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) अशोक पारीक, नगर परिषद डीपीओ  अमृत लाल खटीक, मुख्य आयोजना अधिकारी   महावीर कुमार बाहेती, जिला परिषद एक्सईएन   जसराम, एलडीएम श्रीसोराज मीणा, उद्योग विभाग से   भाविन, न्यू लुक स्कुल से  अनिल कुमार, आरएसएलडीसी जिला समन्वयक   रामरतन, आईटीआई से   रमेश कुमार महावर, जिला कार्यक्रम अधिकारी  रवि कुमार रछोया सहित अन्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना