कमरे में ठहरी 16 साल की नाबालिग से होटल मालिक के बेटे ने किया दुष्कर्म
चूरू रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में एक 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता हनुमानगढ़ की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि वह सिर दर्द का टैबलेट मांगने होटल रिसेप्शन पर गई थी। इसी दौरान होटल मालिक के बेटे ने उसे धोखे से कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हनुमानगढ जिले के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। उसने बताया कि 22 सितंबर को वह अपने चाचा के साथ एक बस से सालासर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में उसका पर्स चोरी चोरी हो गई, इसक कारण वे चूरू उतर गए। दोनों चूरू रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे। लड़की ने बताया कि देर रात को उसके सिर में दर्द होने लगा। जिस पर वह होटल के काउंटर पर टेबलेट लेने के लिए गई। काउंटर पर एक युवक था, जिससे उसने टैबलेट मांगी। लड़के ने उसे एक कमरे में भेज दिया और फिर खुद भी आ गया। आरोपी ने दरवाजे की कुंडी लगा दी।आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग का कहना है कि आरोपी ने उसे धमकी दी है कि यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके चाचा को कमरे में ही मरवा देगा। बाद में पीड़िता ने सारी घटना अपने चाचा को बताई। दोनों महिला थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें