एक और शराब ठेके पर चोरों की दस्तक, 2 लाख की नकदी व 4 लाख की शराब चोरी, बढ़ती वारदातों से दहशत में शराब कारोबारी


 भीलवाड़ा पी.के. गढ़वाल। भीलवाड़ा में पुलिस की रात्रि गश्त की चोर-बदमाश लगातार पोल खोलते हुये वारदात-दर-वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन सब के बावजूद पुलिस तमाशबिन बनी हुई है। वहीं व्यापारी व आमजन अपनी खून-पसीने की कमाई चोरों के हाथ गंवा रहे हैं। ऐसी ही एक और चोरी को चोरों ने सरसिया के बाद अब अमरवासी में अंजाम दिया है। यहां भी चोरों ने शराब ठेके को निशाना बनाकर करीब दो लाख रुपये की नकदी व तीन से चार लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी शरबा चुरा ली। वारदात के बाद शराब कारोबारी सहमे हुये है। फिल्हाल हनुमान नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऊंचा निवासी राजकुमार पुत्र भागुताराम मीणा की  शराब की दुकान संख्या 155 अमरवासी में स्थित है। रोजना की तरह परिवादी दुकान बंद कर चला गया था।  उस समय  दुकान में 1 लाख 95 हजार 710 रुपये अंग्रेजी चालान जमा कराने के लिए दुकान में रखे थे। 3.4 लाख् रुपये की अंग्रेजी शराब थी। 
शराब दुकान के पास एक मकान है। इस मकान में रहने वाले लोगों ने रात एक से दो बजे के बीच दुकान के शटर खुलने की आवाज सुनी। उन्होंने घर के बाहर निकल कर दुकान की ओर देखा तो तीन नकाबपोश लोग दुकान से शराब निकाल कर बाहर खड़ी पिकअप में भर रहे थे।  यह देखकर मकान में रहने वाले लोगों ने हल्ला किया तो आस-पास के लोग और आ गये। उन्हें देखकर ये नकाबपोश चोर पिकअप लेकर भाग गये। 
लोगों की सूचना पर परिवादी दुकान पर गया। दुकान का आधा शटर खुला था। सार-संभाल करने पर चालान के लिए रखे 1 लाख 95 हजार 710 रुपये तथा 3 लाख 54 हजार 290 रुपये की शराब गायब मिली। नकदी व शराब ये नकाबपोश चोर चुरा ले गये। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। यहां उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक वारदात-17-18 सितंबर की ही रात को सरसिया में हुई। जहां लाइसेंसी देवकरण मीणा के शराब ठेके से 35 हजार रुपये की नकदी व 5 लाख रुपये की शराब चोर शटर काटकर चुरा ले गये। जहाजपुर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा