गहलोत पहुँचे साईं बाबा के दरबार मे, 28 को अध्यक्ष पद के लिए भर सकते हैं नामांकन
कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को शिरडी पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में साईं बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्हेंने साईं बाबा से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद लोगों मुलाकात कर उनके साथ तस्वीरें भी खिचाईं। सीएम गहलोत के साथ राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, महाराष्ट्र सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे।इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद साफ कर दिया था वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे। राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि गहलोत 28 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए बीते गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। चुनाव प्रक्रिया 24 सितंबर को शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 नवंबर को मतगणना होगी। इसके बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम सामने आएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें