गहलोत पहुँचे साईं बाबा के दरबार मे, 28 को अध्यक्ष पद के लिए भर सकते हैं नामांकन

 

कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को शिरडी पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में साईं बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्हेंने साईं बाबा से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद लोगों मुलाकात कर उनके साथ तस्वीरें भी खिचाईं। सीएम गहलोत के साथ राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, महाराष्ट्र सीएलपी नेता बालासाहेब थोराट भी मौजूद थे।इससे पहले उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद साफ कर दिया था वह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे। राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि गहलोत 28 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए बीते गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। चुनाव प्रक्रिया 24 सितंबर को शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 नवंबर को मतगणना होगी। इसके बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम सामने आएगा। 



छोड़ना पड़ेगा सीएम पद
अशोक गहलोत के मौजूदा रुख को देखते हुए कहा जा रहा है कि राजस्थान कैबिनेट में भी फेरबदल हो सकता है। गहलोत पार्टी अध्यक्ष बने तो उन्हें सीएम पद छोड़ना होगा। राहुल गुरुवार को साफ कर चुके हैं कि एक व्यक्ति एक पद का नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। ऐसे में चर्चाएं ऐसी हैं कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। यानी अगला चुनाव पायलट के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं, गहलोत कोशिश में होंगे कि उनके विश्वस्त और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया जाए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज