2 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत

 


टोंक.

 सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में गणेशजी के दर्शन करने चार दोस्तों के साथ जा रहे 2 युवकों की बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। वे रास्ते में पक्का बंधा के पास बनास नदी में नहाने लग गए। इस दौरान गहरे पानी में चले गए।  साथियों ने पुलिस को सूचना दी। मामला टोंक सदर थाना इलाके में बनास पुलिया के पास हुआ।

सदर थानाधिकारी राजेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बुधवार शाम को बनास नदी में 2 युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और सिविल डिफेन्स के साथ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की। करीब डेढ़ घंटे की खोजबीन कर दोनों के शव तलाशकर बाहर निकाल कर सआदत अस्पताल लाए। जहां औपचरिक रूप से दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवा दिए। पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर तहसीलदार रामधन गुर्जर, डीएसपी सलेह मोहम्मद ने भी पहुंचकर जानकारी ली।

थानाधिकारी खंडेलवाल ने बताया कि मृतकों की जयपुर जिले के कोटखावदा थाना क्षेत्र के बालमुकुंदपुरा उर्फ बांसडा निवासी दिलकुश (19) पुत्र सावलराम मीणा और बरोनी थाना क्षेत्र के भंवर सागर निवासी कैलाश (26) पुत्र नाथू लाल मीणा के रूप मे हुई। वे दोनों घर में इकलौते पुत्र थे और आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जैसे ही शव घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। बाद में अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। दिलकुश 12वीं और कैलाश कॉलेज स्टूडेंट था।

 ग्राम विकास अधिकारी सियाराम मीणा ने बताया कि दोनों मृतक रिश्तेदार हैं।  कैलाश चार बहनों में अकेला था। दो बहनों की शादी हो चुकी है। इसी तरह मृतक दिलकुश दो भाई बहन थे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत