आरोप-दो युवक देशी कट्टे दिखाकर पैदा कर रहे हैं खौफ , 2 माह से गामीणों व व्यापारियों से की जा रही है अवैध वसूली, दहशत
भीलवाड़ा बीएचएन। दो युवक आये दिन देशी कट्टे दिखाकर और तलवारें लहराकर ग्रामीणों और व्यापारियों में पिछले दो माह से दहशत पैदा कर अवैध रुप से वसूली कर रहे हैं। किराणा के सामान भी जबरन ले जाते हैं, जिनका भुगतान भी ये लोग नहीं करते। इन आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने पारोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें