आरोप-दो युवक देशी कट्टे दिखाकर पैदा कर रहे हैं खौफ , 2 माह से गामीणों व व्यापारियों से की जा रही है अवैध वसूली, दहशत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दो युवक आये दिन देशी कट्टे दिखाकर और तलवारें लहराकर ग्रामीणों और व्यापारियों में पिछले दो माह से दहशत पैदा कर अवैध रुप से वसूली कर रहे हैं। किराणा के सामान भी जबरन ले जाते हैं, जिनका भुगतान भी ये लोग नहीं करते। इन आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने पारोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पारोली पुलिस के अनुसार, छापडेल गांव के ग्रामीणों ने रिपोर्ट दी जिसमें नागेंद्र उर्फ अमित सिंह व लखवेंद्र सिंह उर्फ लक्की राजपूत को आरोपित बनाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नागेंद्र व लखवेंद्र सिंह पिछले दो माह से  लगातार छापडेल गांव में आये दिन व्यापारियों व आमजन से लडाई-झगडा कर अवैध वसूली करते है ।  आरोप है कि ये दोनों दुकानों में अवैध रूप से घुसकर सामान लूट लेते है। रुपयों की अवैध वसूली करते है, नहीं देने पर आमजन व व्यापारियो को देशी पिस्टल, तलवारे दिखाकर खौफ  पैदा करते आ रहे हैं।
दोनों के खिलाफ पूर्व में भी पारोली थाने में रिपोर्ट दे रखी है, इसके बावजूद भी ये आरोपित लगातार ग्राम छापडेल में बाइक लेकर आते हैं। बाइक पर डंडा व कुल्हाड़ी बांधकर रखते हैं।    शराब पीकर व्यापारियो व आमजन से अवैध वसूली करते चले आ रहे हैं । आरोप यह भी है कि इनके द्वारा गांव में महिलाओं व लड़कियों से अभद्र फब्तियां कसकर अभद्रता की जाती है।  महिलाओ व लड़कियों का गांव में निकलना व स्कूल में आना-जाना भी दुर्भर हो रहा हैं।  गांववालो ने समझाने की कोशिश की तो दोनो आरोपित देशी कट्टे दिखाकर व तलवारे लहराकर खौफ  पैदा करते हैं व डराधमका कर कहते हैं कि हमे अवैध रूप से रूपये दोगे तो ही गांव में रहने देंगे व व्यापार करने देंगे। कई लोगों से  2000, 5000 ,  10,000 रुपये टुकड़ों में आये दिन अवैध वसूली कर लिये। किराणे का सामान भी जोर-जबरदस्ती कर ले जाते हैं। आरोपितों ने गांव में दहशत फैला रखी है।  आमजन का जीना हराम कर रखा है। आरोपित, आमजन व जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकियां देते हैं। आमजन व व्यापारियों व जनप्रतिनिधियो के साथ कोई गंभीर घटना कारित कर सकते हैं। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध रूप से वसूले गये रुपये व सामान बरामद कराने की गुहार भी रिपोर्ट में लगाई है। यह रिपोर्ट छापडेल निवासी 58 वर्षीय महेश्वर सिंह ने ग्रामीणों के साथ थाने में उपस्थित होकर दी है। मामले की जांच जी.लाल कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना