आरोप-दो युवक देशी कट्टे दिखाकर पैदा कर रहे हैं खौफ , 2 माह से गामीणों व व्यापारियों से की जा रही है अवैध वसूली, दहशत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। दो युवक आये दिन देशी कट्टे दिखाकर और तलवारें लहराकर ग्रामीणों और व्यापारियों में पिछले दो माह से दहशत पैदा कर अवैध रुप से वसूली कर रहे हैं। किराणा के सामान भी जबरन ले जाते हैं, जिनका भुगतान भी ये लोग नहीं करते। इन आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने पारोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पारोली पुलिस के अनुसार, छापडेल गांव के ग्रामीणों ने रिपोर्ट दी जिसमें नागेंद्र उर्फ अमित सिंह व लखवेंद्र सिंह उर्फ लक्की राजपूत को आरोपित बनाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि नागेंद्र व लखवेंद्र सिंह पिछले दो माह से  लगातार छापडेल गांव में आये दिन व्यापारियों व आमजन से लडाई-झगडा कर अवैध वसूली करते है ।  आरोप है कि ये दोनों दुकानों में अवैध रूप से घुसकर सामान लूट लेते है। रुपयों की अवैध वसूली करते है, नहीं देने पर आमजन व व्यापारियो को देशी पिस्टल, तलवारे दिखाकर खौफ  पैदा करते आ रहे हैं।
दोनों के खिलाफ पूर्व में भी पारोली थाने में रिपोर्ट दे रखी है, इसके बावजूद भी ये आरोपित लगातार ग्राम छापडेल में बाइक लेकर आते हैं। बाइक पर डंडा व कुल्हाड़ी बांधकर रखते हैं।    शराब पीकर व्यापारियो व आमजन से अवैध वसूली करते चले आ रहे हैं । आरोप यह भी है कि इनके द्वारा गांव में महिलाओं व लड़कियों से अभद्र फब्तियां कसकर अभद्रता की जाती है।  महिलाओ व लड़कियों का गांव में निकलना व स्कूल में आना-जाना भी दुर्भर हो रहा हैं।  गांववालो ने समझाने की कोशिश की तो दोनो आरोपित देशी कट्टे दिखाकर व तलवारे लहराकर खौफ  पैदा करते हैं व डराधमका कर कहते हैं कि हमे अवैध रूप से रूपये दोगे तो ही गांव में रहने देंगे व व्यापार करने देंगे। कई लोगों से  2000, 5000 ,  10,000 रुपये टुकड़ों में आये दिन अवैध वसूली कर लिये। किराणे का सामान भी जोर-जबरदस्ती कर ले जाते हैं। आरोपितों ने गांव में दहशत फैला रखी है।  आमजन का जीना हराम कर रखा है। आरोपित, आमजन व जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकियां देते हैं। आमजन व व्यापारियों व जनप्रतिनिधियो के साथ कोई गंभीर घटना कारित कर सकते हैं। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध रूप से वसूले गये रुपये व सामान बरामद कराने की गुहार भी रिपोर्ट में लगाई है। यह रिपोर्ट छापडेल निवासी 58 वर्षीय महेश्वर सिंह ने ग्रामीणों के साथ थाने में उपस्थित होकर दी है। मामले की जांच जी.लाल कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत