पंच की हत्या के बाद वीडियो बनाकर वायरल किया था, 2 युवकों को फांसी की सजा

 


जांजगीर-चांपा.  नवंबर 2021 में जमीन बिक्री के बाद लेन-देन के विवाद को लेकर 2 युवकों ने लोहे के धारदार हथियार से गर्दन में वार कर पंच की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद दोनों गांव की पानी टंकी पर चढ़ गए थे और वीडियो बनाकर हत्या क्यों की, यह बात स्वीकार की। इसके बाद खून से सने कपड़े और धारदार हथियार के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। मामले में पंच की हत्या करने वाले आरोपियों को प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने फांसी की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

कोर्ट ने 2 युवकों को सुनाई फांसी की सजा, पंच की हत्या के बाद वीडियो बनाकर किया था वायरल

अभियोजन के अनुसार 20 नवंबर 2021 को ग्राम तुष्मा सरपंच ने मोबाइल से सूचना दिया कि गांव का भागवत साहू पंच का किसी ने हत्या कर दिया है। सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुस्मा डबरिया डेरा जाकर मौका मुआयना किया तो भागवत साहू की हत्या सोहित केंवट व सुनील केंवट द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करना पाया गया।

मृतक के पिता की रिपोर्ट पर धारा 32, 34, 174 कायम कर पंचनामा कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की तो आरोपी गांव के पानी टंकी पर चढ़े हुए मिले, जिन्हें पुलिस द्वारा समझाइश देकर नीचे उतारा गया।

आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर धारा 27 साक्ष्य अधिनियम अंतर्गत मेमोरेण्डम लेखबद्ध किया गया। कथन में जमीन विक्रय पश्चात रकम लेन-देन की बात को लेकर मृतक भागवत साहू को मारकर हत्या करने की बात दोनों ने स्वीकार की।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी