भीलवाड़ा में बरसे मेघ, गरमी से मिली राहत, नगर परिषद की लापरवाही से 2 हादसे

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रदेश के कई जिलों के साथ ही भीलवाड़ा में गुरुवार को अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभागीय सूत्रों की माने तो  बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से भीलवाड़ा सहित प्रदेश के अन्य कुछ जिलों में बरसात का दौर फिर लौटा है। यह दौर आगामी तीन दिन तक देखने को मिलेगा। 
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह से तेज उमस व गरमी के चलत आमजन परेशान रहा। वहीं शाम होते होते बादल छाये और रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरु हुआ, जिससे सड़कों पर पानी बहन निकला। बारिश के चलते मौसम में ठंडक आई है। ऐसे में आमजन को गरमी से राहत मिली है। वहीं दूसरी और बारिश के चलते नगर परिषद की सड़कों को लेकर लापरवाही के चलते आमजन की जान पर बन आई। शहर के व्यस्तम गंगापुर तिराहा क्षेत्र में सड़क पर बना गड्ढा बारिश के चलते दुपहिया वाहन चालकों को दिखाई नहीं दिया। ऐसे में एक बाइक पर सवार तीन लोग बाइक सहित इस गड्ढे में जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शी उदयलाल जाट ने बताया कि इन लोगों को तुरंत ही मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, एक अन्य घटना आजाद नगर में कुंभा सर्किल क्षेत्र से सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से करण माली ने बताया कि बारिश के दौरान एक कार ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर चला गया, लेकिन टूटे खंभे की सूध लेने न तो बिजली विभाग आया और न ही नगर परिषद कर्मी। ऐसे में बीच सड़क पड़े इस खंभे से चार से पांच बाइक सवार टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। करंट के डर से आमजन इस खंभे को सड़क से नहीं हटा पाया। उधर, लोगों ने इस खंभे से आमजन को रोककर सावचेत किया। बाद में बिजली विभाग  जाकर लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन वहां से यह कहा गया कि यह काम नगर परिषद का है। उधर, नगर परिषद से लोगों ने संपर्क करना चाहा तो कॉल नहीं लग पाया। 

भीलवाड़ा में शुक्रवार को फिर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, बारां,अलवर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी बरसात की संभावना है जबकि , झालावाड़, झुंझुनू, जयपुर,अजमेर, भरतपुर, कोटा, सीकर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात और हल्की बरसात की संभावना है। वहीं शनिवार को सवाई माधोपुर, करौली, टोंक और धौलपुर में भारी बरसात जबकि अलवर, भरतपुर, जयपुर में मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात हो सकती है। रविवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर में भी बरसात संभव है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा