सरपंच बिल पास करने के लिए 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


एसीबी ने सीकर जिले के रींगस में एक सरपंच को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने निर्माण कार्य का बिल पास करवाने के एवज में दो लाख दस हजार रुपए कमीशन की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मोहन लाल यादव निवासी ढोढसर ने 13 सितंबर को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि जैतूसर ग्राम पंचायत क्षेत्र में उसने अपनी फर्म के नाम से टेंडर जारी करवाकर निर्माण कार्य करवाए थे। निर्माण कार्य पूरे हो जाने के बाद भी पंचायत की ओर से बिलों का भुगतान नहीं किया गया। सरपंच श्रवण कुमार ने शिकायतकर्ता से 20 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 2 लाख 10 हजार रिश्वत की मांग की। तभी बिल की भुगतान करने बात कही।मोहन लाल यादव की शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया और ट्रैप की कार्यवाही की। 23 सितंबर को सरपंच श्रवण कुमार ने मोहन लाल को पैसे के साथ बुलाया। जिसके बाद जैसे ही मोहनलाल पैसे लेकर पहुंचा सरपंच ने उसे अपनी कार में बिठा लिया और रिश्वत ले ली। जिसके बाद ऐन मौके पर एसीबी टीम ने सरपंच को दबोच लिया। एसीबी ने आरोपी श्रवण कुमार से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज