लुटेरी दुल्हन ले भागी 3 लाख रुपए, 20 तोला सोना और कीमती सामान

 


जयपुर.

लुटेरी दुल्हन के गहने-कैश लेकर भागने का मामला सामने आया है। परिवार के घर में मौजूद नहीं होने का फायदा उठाकर तीन बैग में कीमती सामान भी भरकर ले गए। ढूंढने जाने पर उसके नकली परिवार ने मारपीट कर गाली-गलौज की। बहू के बारे में पता करने पर असली पिता तक पहुंचे। पिता बोले- गलत संगत में चली गई बेटी, झूठी शादियां कर भाग जाती है। लुटेरी दुल्हन के बारे में सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि रजत पथ मानसरोवर निवासी 58 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी पड़ोसन ने उसके बेटे की शादी के लिए रिश्ता बताया। वॉट्सऐप पर जसप्रीत कौर का बायोडाटा और फोटो शेयर की गई। 28 अक्टूबर 2020 को लड़का-लड़की के देखने का प्रोग्राम तय हुआ। दिल्ली के बंगला साहब गुरुद्वारा में दोनों परिवार मिले। लड़की पसंद आने पर रिश्ता तय कर दिया। 7 फरवरी 2021 को वैशाली नगर गुरुद्वारा में शादी हो गई। 3 अप्रैल 2022 की रात को परिवार घर पर नहीं था। लुटेरी दुल्हन ने अपने फेक भाई अमनदीप और रणजीत को बुलाया। उनके साथ मिलकर घर से तीन बैग में गहने, कैश और कीमती सामान भरकर ले गए। घर लौटने पर बहू नहीं मिली। घर में लगे CCTV  फुटेज में वह अपने दोनों भाइयों के साथ तीन बैग लेकर जाते नजर आई। चेक करने पर अलमारी में रखे 3 लाख रुपए, 20 तोला सोना और कीमती सामान गायब था। बहू को तलाशते हुए उत्तराखण्ड स्थित उसके घर जा पहुंचे। वहां उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौच की गई। उनकी गाड़ी को जलाने पर भी उतारू हो गए। पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत