करंट का कहर- ससुर को लगा, बचाने गई बहू की भी गई जान, जालिमपुरा डूबा शोक में
भीलवाड़ा बीएचएन। गुरुवार की सुबह हुई एक घटना से जालिमपुरा गांव ही नही, वरन आस-पास के गांव के लोग भी शोक में डूब गया। दरअसल, इस बांव के एक किसान को खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगा, उसे बचाने गई बहू भी करंट की चपेट में आ गई। काल बनकर आये करंट ने ससुर और बहू दोनों की जान ले ली। शवों को रायला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें