भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

 

 

भीलवाड़ा/देवास( हलचल )मध्यप्रदेश के देवास में एक चिकित्सक को हनी ट्रैप कर 9 लाख रुपए वसूलने के आरोप में भीलवाड़ा से जोया उर्फ मनीषा डेविड को देवास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे देवास ले जाया गयाहै।

मिली जानकारी के अनुसार गत दिन देवास से एक पुलिस टीम भीलवाड़ा पहुंची और मनीषा उर्फ जोया को गिरफ्तार कर लिया, उसे पुलिस दल कल देर रात भीलवाड़ा से देवास लेकर पहुंचा।

. डॉ पवन कुमार चिल्लोरिया की शिकायत पर पुलिस ने जोया के खिलाफ हनी ट्रैप में फंसाने का केस दर्ज करा था. कोतवाली पुलिस ने जोया के खिलाफ 384 और 120 B के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. जल्द ही इस मामले में कई और नाम और चेहरे सामने आ सकते हैं.

19 अगस्त को निजी नर्सिंग होम संचालक डॉ. पवन कुमार चिल्लोरिया ने थाना सिटी कोतवाली में 11 पन्नों का शिकायती आवेदन देकर एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने धारा 384, 120 B के तहत केस दर्ज प्रकरण को जांच में लेकर 2 दो डॉक्टर और ट्रेप में उलझाने वाली एक महिला पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने लगातार ट्रेसिंग कर महिला का पता लगाया और जोया नाम की इस महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ कर ले आयी. यह वही हनी है जिसने डॉक्टर चिल्लोरिया को अपने जाल में फंसाया था और अन्य डॉक्टर के साथ मिलकर इनसे रुपये ऐंठे थे.

फरियादी डॉक्टर पवन कुमार चिल्लोरिया ने ब्लैकमेलिंग कर हनी ट्रैप मामले में फंसाकर रूपए ऐंठने का आरोप 3 लोगों पर जड़ा था. इसमें डॉ. संतोष दबाड़े, डॉ महेंद्र गलोदिया और महिला ज़ोया तीनों को आरोपी बनाया गया है. ज़ोया राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली है. डॉ चिल्लोरिया ने उस पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और डॉ के साथ मिलकर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया.

देवास पुलिस ने आरोपी डॉ. संतोष दाबाड़े निवासी कैलादेवी रोड (देवास), जोया उर्फ मोनिषा डेविड निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान) और डॉ. महेंद्र गालोदिया निवासी टोंकखुर्द (देवास) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

देवास पुलिस ने आरोपी डॉ. संतोष दाबाड़े निवासी कैलादेवी रोड (देवास), जोया उर्फ मोनिषा डेविड निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान) और डॉ. महेंद्र गालोदिया निवासी टोंकखुर्द (देवास) के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कई और चेहरे होंगे बेनकाब
पूरे प्रकरण में एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने बताया कि एक निजी होम संचालक डॉ चिल्लोरिया के साथ एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के आरोप में 3 लोगों पर प्रकरण दर्ज हुआ है. इसमें 2 डॉक्टर और एक महिला शामिल है. इसकी जांच की जा रही है. ज़ोया के पकड़े जाने के बाद कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि महिला को राजस्थान के भीलवाड़ा से पकड़ा है. फिलहाल प्रकरण जांच में है जिसमें और भी खुलासे होने व नाम आने की संभावना है.।

  रिमांड पर जोया

पुलिस ने जोया को आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने आरोपी जोया को हनी ट्रैप केस में तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान उससे पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का दावा है कि इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं जो बेनकाब हो सकते हैं।

चर्चा है कि भीलवाड़ा गुलाबपुरा और अजमेर क्षेत्र के मामले भी खुल सकते हैं इस संबंध में एक कपड़ा कारोबारी ने तो तत्कालीन सहायक पुलिस अधीक्षक को लिखित में भी शिकायत भी दी थी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज