अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश, 4 गिरफ्तार 44 बाइक बरामद

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का राजफाश करते हुए सरगना सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 44 बाइक बरामद की ह। यह गिरोह भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और मध्यप्रदेश में सक्रिय था। 
 हमीरगढ़ थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बीएचएन को बताया कि मुजरास निवासी शांति लाल गुर्जर ने 12 सितंबर को थाने पर रिपोर्ट दी कि उसकी पल्सर बाइक स्वरूपगंज चौराहा स्थित हाईवे पुलिया के नीचे खड़ी थी, जिसे चोर चुरा ले गए । इस दौरान वह बाइक खड़ी कर नजदीक ही चाय की दुकान पर परिचित से मिलने गया था। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की । 
उधर, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बढ़ती चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया । इस टीम ने चोरी के दो आरोपियों व चोरी के वाहन खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे परिवादी शांति लाल गुर्जर की चोरी गई पल्सर बाइक सहित 43 अन्य बाइक बरामद की है । 
पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में जोत सिंह जी का खेड़ा गंगरार निवासी कान सिंह पुत्र केशरसिंह चौहान राजपूत व  गणेशपुरा मांडल निवासी राधेश्याम पुत्र रामलाल राणा भील को, जबकि चोरी के वाहन खरीदने के आरोप में जामुनिया राउजी, पुलिस थाना मनासा, नीमच निवासी सोहन सिंह उर्फ  सोनू सिंह पुत्र मांगू सिंह राजपूत व आचार्य मोहल्ला हमीरगढ़ निवासी दीपक उर्फ  कमलेश आचार्य पुत्र बरदीचंद आचार्य  िको गिरफ्तार किया  है।  थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ ,अजमेर ,राजसमंद और नीमच से वाहन चोरी किये  है । पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी कासौटिया के साथ  सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार, दीवान प्रमोद कुमार, नेतराम कांस्टेबल,गोपाल लाल, शैतान सिंह, हरिराम व महेंद्र सैनी शामिल है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा