ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रॉली में ले जाया जा रहा 4 क्विंटल, 93 किलो डोडा-चूरा, पिस्टल व 5 कारतूस बरामद, एक गिरफ्तार

 भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में परिवहन कर ले जाया जा रहा 4 क्विंटल 93 किलो डोडा-पोस्त के साथ ही एक देसी पिस्टल व 5 कारतूस बरामद कर सोपुरा जाटों का निवासी तस्कर भगवानलाल 24 पुत्र भैंरूलाल जाट  को गिरफ्तार किया है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने गत दिनों अपराध गोष्ठी में दिये मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए विशेष दिशा-निर्देश की पालना करते हुये बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण, सोमवार को कोटड़ी डीएसपी प्रमोद शर्मा के निर्देशन में पुलिस जाब्ते के साथ  मंगरोप-बड़लियास रुट पर हथियारबंद नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक बिना नंबरी मैसी फरगुसन ट्रैक्टर-ट्रॉली जित्या गांव की ओर से आई। उसे चालक को इशारा देकर रुकवाया। ट्रॉली पर प्लास्टिक का तिरपाल बंधा था। शंका के आधार पर चालक से पूछताछ करते हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे सामान के बारे में पूछा तो वह घबरा गया। ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके बांये कुल्हे पर बेल्ट के नीचे दबी देशी पिस्टल मय मैगजीन जिसमें 5 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने पिस्टल व कारतूस को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी ली तो खाखले के नीचे  24 प्लास्टिक कट्टों में डोडा-चूरा मिला।  पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन करवाया, जो 4 क्विंटल 93 किलो ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित भगवानलाल जाट को गिरफ्तार कर डोडा-चूरा, पिस्टल व कारतूस बरामद किये हैं। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शिवचरण के नेतृत्व में दीवान लक्ष्मण सिंह, कर्मवीर, युसूफ, सुरज्ञान, दिनेश, अनिलकुमार व चालक अशोक कुमार शामिल थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत